म्यूचुअल फंड में पहली बार निवेश करने वालों के लिए अभी कितना सही समय
कई निवेशक म्यूचुअल फंड में पहली बार निवेश करने की सोच तो रहे हैं लेकिन बाजार में जोरदार उठापटक की वजह से इस उलझन में हैं कि मैं म्यूचुअल फंड में अभी निवेश करूं या नहीं.
पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में जोरदार उठापटक जारी है. इस दौरान निवेशकों के लाखों करोड़ रुपए डूब चुके हैं. वैश्विक आर्थिक घटनाक्रम और घरेलू स्थिति के चलते बाजार स्थिर नहीं है. ऐसे में निवेशकों के मन में उहापोह की स्थिति है. कई निवेशक म्यूचुअल फंड में पहली बार निवेश करने की सोच तो रहे हैं लेकिन बाजार में जोरदार उठापटक की वजह से इस उलझन में हैं कि मैं म्यूचुअल फंड में अभी निवेश करूं या नहीं. लेकिन जानकारों का कहना है कि म्यूचुअल फंड में अभी के हालात में पहली बार निवेश करने वालों को घबराने की जरूरत नहीं है. उनका मानना है कि अभी निवेश का एक बेहतर मौका है.
म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए मौका
जानकारों के मुताबिक म्यूचुअल फंड में पहली बार निवेश करने वालों के लिए अभी एक अच्छा मौका है. आनंदराठी प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज कहते हैं कि नए निवेशकों को बाजार के गिरने की चिंता नहीं करनी चाहिए, बल्कि उनके लिए यह एक अच्छा मौका है. म्यूचुअल फंड चूकि लंबी अवधि का निवेश विकल्प और साथ ही विविधताओं से युक्त है. उनका कहना है कि अगर निवेशक अभी निवेश करते हैं तो वह तीन साल के निवेश पर भी अच्छा पैसा बना सकते हैं. इसमें निवेशकों का डटे रहना जरूरी है.
सिप से करें सही शुरुआत
मुंबई की वित्तीय सलाहकार पूनम रूंगटा कहती हैं कि म्यूचुअल फंड में नए निवेशकों को सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश शुरू करनी चाहिए. उनका कहना है कि बाजार में बड़े उतार-चढ़ाव के बावजूद सिप में नए निवेशक अपना पैसा लगा सकते हैं. अभी के हालात में निवेश करना सही है. ऐसा देखा गया है कि शेयर बाजार जितना गिरता है, म्यूचुअल फंड उतना नहीं गिरता और शेयर बाजार जितना चढ़ता है, म्यूचुअल फंड उससे ज्यादा चढ़ता है. उनका कहना है कि बाजार के तेज उतार-चढ़ाव का म्यूचुअल फंड पर सीधा असर नहीं होता. क्योंकि इसका प्रबंधन करने वाली कंपनियां काफी पेशेवर तरीके से फंड का प्रबंधन करती हैं. यहां आप अपना पैसा एक एक्सपर्ट को निवेश करने के लिए देते हैं. रूंगटा कहती है कि नए निवेशकों को अपने वित्तीय लक्ष्य, उम्र, इक्विटी में निवेश करने का पोर्टफोलियो को ध्यान में रखने चाहिए, क्योंकि इसमें लंबे समय के लिए निवेश होता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
500 रुपये से कर सकते हैं शुरुआत
आप किसी म्यूचुअल फंड स्कीम SIP में सिर्फ 500 रुपये महीने की रकम से शुरुआत कर सकते हैं. बहुत से सिप हालांकि तय अवधि के लिए शुरू किये जाते हैं और उनमें हर महीने एक निश्चित रकम डाली जाती है. बहुत से फंड हाउस निवेशक को मासिक, पाक्षिक और पखवाड़े के हिसाब से भी निवेश करने की सुविधा देते हैं. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि म्यूचुअल फंड में हमेशा लंबे समय के लिए निवेश करना सही होता है.
01:48 PM IST