RBI की दरों में कटौती का इन निवेशकों को मिलता है फायदा, कमाते हैं मोटा रिटर्न
आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर म्यूचुअल फंड के निवेशकों को भी बेहतर तोहफा दिया है. आंकड़े बताते हैं कि जब भी दरों में कटौती हुई है, निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है.
रेपो रेट घटने के समय निवेशकों के लिए एक आकर्षक प्रवेश का अवसर पैदा होता है. (फाइल फोटो)
रेपो रेट घटने के समय निवेशकों के लिए एक आकर्षक प्रवेश का अवसर पैदा होता है. (फाइल फोटो)
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर म्यूचुअल फंड के निवेशकों को भी बेहतर तोहफा दिया है. आंकड़े बताते हैं कि जब भी दरों में कटौती हुई है, निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है. म्यूचुअल फंड मैनेजर ऐसे समय में क्रेडिट और अक्रुअल स्कीमों में अवसर देखते हैं. इनका मानना है कि ये फंड जिस तरह से यील्ड टू मैच्योरिटी (वाईटीएम) और रेपो रेट के बीच फैले होते हैं, उससे रेपो रेट घटने के समय एक आकर्षक प्रवेश का अवसर पैदा होता है, जिससे अक्रूअल और क्रेडिट रिस्क खरीदने के लिए सही समय होता है.
उदाहरण के तौर पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की क्रेडिट और अक्रुअल स्कीमें ऐसे समय में निवेशकों को अच्छा रिस्क एडजस्टेड रिटर्न दिया है. 31 जुलाई 2013 से फरवरी 2014 के बीच जब औसत रेपो रेट 7.70 फीसदी था, तब औसत वाईटीएम 11.30 फीसदी था तथा दोनों के बीच फैलाव (स्प्रेड) 3.60 फीसदी था औऱ आईप्रू के क्रेडिट रिस्क फंड ने इस फेज में 11.1 फीसदी का रिटर्न दिया था.
दूसरे चरण में 30 जून 2015 से 31 अक्टूबर 2016 में जब रेपो रेट 6.70 फीसदी था तब वाईटीएम 10.10 फीसदी था एवं स्प्रेड 3.40 फीसदी था और तब इसके मीडियम टर्म बांड फंड ने 9.6 फीसदी रिटर्न दिया था. इसका अर्थ यह हुआ कि जब भी रेपो रेट और वाईटीएम के बीच स्कीम का स्प्रेड ज्यादा होता है, तब रिटर्न ज्यादा मिलता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विश्लेषकों के मुताबिक, बॉन्ड की यील्ड और इसके मूल्य में उल्टा संबंध होता है. इसलिए ब्याज दरों में गिरावट का माहौल डेट म्यूचुअल फंडों के लिए अच्छा माना जाता है. जब ब्याज दरें घटती हैं तो बॉन्ड के मूल्य बढ़ते हैं. जब भी इस तरह की स्थिति आती है, तब क्रेडिट रिस्क और अक्रूअल फंड की स्कीमें बेहतर प्रदर्शन करती हैं. म्यूचुअल फंड मैनेजरों का मानना है कि जब भी यील्ड ढांचागत रूप से ऊपर नहीं जाती हैं, मूल्यों में गिरावट आती है. यदि रेपो रेट में कमी आगे पास होती है तो हम प्रतिभूतियों के मूल्य में अच्छा सुधार देख सकते हैं, जो निवेशकों के लिए एक अच्छा अवसर होगा.
07:19 PM IST