PPF में निवेश करने से भी बन सकते हैं आप करोड़पति, यहां जानें क्या है कैलकुलेशन
Crorepati: पीपीएफ में आप लंबे समय तक निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं. हालांकि यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करेगा कि हर महीने कितनी राशि निवेश करते हैं.
यह तब ज्यादा आसान है जब आप नौकरी की शुरुआत से ही पीपीएफ में निवेश शुरू कर देते हैं. (रॉयटर्स)
यह तब ज्यादा आसान है जब आप नौकरी की शुरुआत से ही पीपीएफ में निवेश शुरू कर देते हैं. (रॉयटर्स)
Crorepati: अगर आप एक संकल्प के साथ वित्तीय अनुशासन के साथ निवेश करें तो आप लंबे समय में करोड़पति बन सकते हैं. करोड़पति बनने में सरकारी गारंटी वाला निवेश विकल्प पीपीएफ (public provident fund) भी आपकी इसमें मदद कर सकता है. यहां पीपीएफ (PPF) को इसलिए चुना गया, क्योंकि एक तो इसपर सरकार की गारंटी और दूसरा टैक्स में छूट. पीपीएफ में आप लंबे समय तक निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं. हालांकि यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करेगा कि हर महीने कितनी राशि निवेश करते हैं. इसका सीधा मतलब है कि जितने लंबे समय के लिए आप निवेश करेंगे, करोड़पति बनने की ओर आगे बढ़ते जाएंगे.
पीपीएफ का फंडा
यह एक बेहद पॉपुलर निवेश इंस्ट्रूमेंट्स है. इसमें आप साल में अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. पीपीएफ में निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट (Income Tax Act, 1961) के सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है. इसकी मेच्योरिटी अवधि 15 साल की होती है. हालांकि आप इसके बाद भी 5-5 साल की अवधि के रूप में कई बार निवेश जारी रख सकते हैं. इसमें आपको ब्याज भी मिलेगा.
कैसे बनेंगे करोड़पति
यह तब ज्यादा आसान है जब आप नौकरी की शुरुआत से ही पीपीएफ में निवेश शुरू कर देते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आप नौकरी शुरू करते ही हर महीने 4585 रुपये का निवेश लगातार करते हैं तो आप 35 साल में करोड़पति बन जाएंगे. यह तब संभव होगा जब आपको पीपीएफ में किए इस निवेश पर कम से कम 7.9 प्रतिशत ब्याज (Public provident fund interest rate) मिलता रहे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप थोड़ा और पहले करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको हर महीने का निवेश बढ़ाकर 6,945 रुपये करना होगा. तब आप और पांच साल पहले यानी 30 साल में करोड़पति बन सकते हैं. कैलकुलेशन के मुताबिक, इसी तरह 23 साल में करोड़पति बनने के लिए आपको हर महीने 12,500 रुपये का निवेश करना होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एक और है तरीका
PPF के जरिये करोड़पति बनने का एक और तरीका है. आप पीपीएफ में 15 साल की लॉक इन पीरियड के बाद निवेश न करें और पैसे को ऐसे ही छोड़ दें. 35 साल में करोड़पति बनने के लिए आपको हर महीने 15 साल तक 6,270 रुपये निवेश करने होंगे. इस हिसाब से जब आप 15 साल तक इतना निवेश करेंगे तब आपके पास बाद आपके पास 21.87 लाख रुपए होंगे. इसके बाद अगर आप अगले 20 साल तक निवेश नहीं करते हैं तो इस समय के बाद आप करोड़पति बन सकते हैं.
01:42 PM IST