PPF से करोड़पति बनने का जुगाड़ है एक्सटेंशन, लेकिन ये कितनी बार कराया जा सकता है?
पीपीएफ स्कीम से अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो इसे एक्सटेंड करवाना जरूरी है, लेकिन ये एक्सटेंशन कितनी बार करवा सकते हैं और कैसे आप इस स्कीम से खुद को करोड़पति बना सकते हैं? यहां जानिए इस बारे में.
)
09:34 AM IST
PPF Account Extension Rules: पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF एक ऐसी स्कीम है जिसे लॉन्ग टर्म निवेश के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है. सरकारी गारंटी वाली ये स्कीम 15 साल में मैच्योर होती है और इस पर 7.1% ब्याज दिया जाता है. इस स्कीम में 500 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक सालाना जमा किए जा सकते हैं.
लेकिन 15 साल में ये स्कीम आपको करोड़पति नहीं बना सकती. करोड़पति बनने के लिए आपको इस स्कीम को एक्सटेंड कराना होगा और इसमें लगातार कॉन्ट्रीब्यूशन को जारी रखना होगा. पीपीएफ को 5-5 साल के ब्लॉक में एक्सटेंड किया जाता है. मतलब आप इस स्कीम को एक बार में सीधे 5 साल के लिए एक्सटेंड करवाते हैं. जानिए कितनी बार करवा सकते हैं पीपीएफ एक्सटेंशन और कैसे बन सकते हैं करोड़पति.
कितनी बार करा सकते हैं एक्सटेंशन?
अगर आप पीपीएफ के जरिए मोटा पैसा जमा करना चाहते हैं तो इसके लिए कॉन्ट्रीब्यूशन के साथ अकाउंट एक्सटेंशन कराना होगा. कॉन्ट्रीब्यूशन के साथ एक्सटेंशन एक बार में 5 साल के लिए होता है. आप जितनी बार भी इसे एक्सटेंड करवाएंगे, उतनी बार ये 5-5 साल के ब्लॉक में ही एक्सटेंड किया जाएगा. पीपीएफ अकाउंट को आप अपनी जरूरत के हिसाबस से कितनी बार भी एक्सटेंड करवा सकते हैं. इसके लिए कोई लिमिट फिलहाल तय नहीं है.
कैसे होता है एक्सटेंशन?
TRENDING NOW
)
Kalpataru Limited IPO: अकाउंट में पड़े हैं ₹14,904 और लगाना है पैसा, तो Anil Singhvi से जान लें पूरी स्टोरी
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-6 (GP-4200), 35,400 बेसिक-पे, 1.92 फिटमेंट, HRA, TA, कितनी बनेगी Net Salary?
)
आपके पोर्टफोलियो में है ये Defence Stock? बाजार खुलते ही हलचल तय, वीकेंड में मिले दो बड़े सरकारी ऑर्डर
)
ITR फाइलिंग: CA को कहें Bye-Bye! आपकी सैलरी स्लिप खुद बताएगी कितना कटेगा Tax, समझें A to Z कैलकुलेशन
)
चाय बनने से भी कम टाइम में.. मिल गए Mutual Fund से करोड़ों बनाने के 5 गुरु मंत्र! अब SIP बनेगा प्रॉफिट का पिटारा
)
UPS vs NPS: गारंटीड पेंशन चुनें या मार्केट रिटर्न पर बने रहें? रिटायरमेंट का फैसला लेने से पहले समझें पूरा गणित
अकाउंट को एक्सटेंड करवाने के लिए आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस, जहां भी खाता है, वहां एक एप्लीकेशन देनी होगी. ये एप्लीकेशन आपको मैच्योरिटी की तारीख से 1 साल पूरा होने के पहले देनी होगी और एक्सटेंशन के लिए एक फॉर्म भरना होगा. फॉर्म उसी पोस्ट ऑफिस/बैंक ब्रांच में जमा होगा, जहां PPF अकाउंट खोला गया है. अगर आप समय रहते इस फॉर्म को जमा नहीं कर पाते हैं, तो आप अकाउंट में अपना योगदान नहीं दे पाएंगे.
कैसे बनेंगे करोड़पति
पीपीएफ से करोड़पति बनने के लिए आपको इसे 2 बार एक्सटेंड करवाना होगा. मतलब आपको इस स्कीम को लगातार 25 साल तक जारी रखना है और इसमें हर साल 1.5 लाख रुपए का निवेश करते रहना है. अगर आप 25 साल तक 1.5 लाख का निवेश करते हैं तो 25 साल में कुल 37,50,000 रुपए का निवेश करेंगे. 7.1% के हिसाब से आपको 65,58,015 रुपए मिलेंगे. मैच्योरिटी पर आपको कुल 1,03,08,015 रुपए मिलेंगे. जबकि अगर आप 1.5 रुपए का निवेश सिर्फ 15 साल तक करते हैं और मैच्योर होने के बाद पैसा निकालना चाहते हैं तो आपको कुल 40,68,209 रुपए मैच्योरिटी पर मिलेंगे.
09:34 AM IST