SCSS: नए साल से बढ़ गई गारंटीड इनकम, देखें ₹5 लाख डिपॉजिट पर कितना ज्यादा फायदा; ₹15 लाख तक कर सकते हैं जमा
SCSS Calculator 2023: सीनियर सिटीजंस के लिए रिस्क फ्री और गारंटीड रेगुलर इनकम वाली स्कीम्स की बात की जाए, तो सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) एक बेहतर ऑप्शन है. सरकार ने स्माल सेविंग्स स्कीम्स को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए 1 जनवरी 2023 से ब्याज दरें बढ़ा दी हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
SCSS Calculator 2023: सीनियर सिटीजंस के लिए रिस्क फ्री और गारंटीड इनकम वाली स्कीम्स की बात की जाए, तो सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) एक बेहतर ऑप्शन है. सरकार ने स्माल सेविंग्स स्कीम्स को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए 1 जनवरी 2023 से कई योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. SCSS पर ब्याज दरें 7.6 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी सालाना कर दी गई है. इस पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता है. SCSS अकाउंट में सिर्फ एकमुश्त निवेश करना होता है. इसकी मैच्योरिटी 5 साल की होती है. यह अकाउंट पोस्ट ऑफिस या डेजिग्नेटेड बैंकों में खुलवाया जा सकता है.
पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इस स्कीम में 1 जनवरी 2023 से सालाना ब्याज 8 फीसदी मिलने लगा है. इस स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है. 1,000 रुपये के मल्टीपल में डिपॉजिट किया जा सकता है. साथ ही इसमें मैक्सिमम 15 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है. इसमें एकमुश्त निवेश करना होता है.
₹5 लाख पर जमा ₹2 लाख ब्याज
SCSS Calculator 2023 के मुताबिक, अगर सीनियर सिटीजंस स्कीम में आप एकमुश्त 5 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो सालाना 8 फीसदी (कंपाउंडिंग) की ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद यानी मेच्योरिटी पर कुल रकम 7 लाख रुपये होगी. यहां आपको ब्याज के रूप में 200,000 रुपये का फायदा हो रहा है. इस तरह, हर तिमाही ब्याज 10,000 रुपये और सालाना 40,000 रुपये होगा. इससे पहले, इस स्कीम पर 7.6 फीसदी ब्याज था. इस तरह, ब्याज दर में 10,000 रुपये (5 साल बाद कुल ब्याज 1.90 लाख रुपये) का ज्यादा होगा.
₹10 लाख पर जमा ₹4 लाख ब्याज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SCSS Calculator 2023 के मुताबिक, अगर सीनियर सिटीजंस स्कीम में आप एकमुश्त 10 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो सालाना 8 फीसदी (कंपाउंडिंग) की ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद यानी मेच्योरिटी पर कुल रकम 14 लाख रुपये होगी. यहां आपको ब्याज के रूप में 400,000 रुपये का फायदा हो रहा है. इस तरह, हर तिमाही ब्याज 20,000 रुपये और सालाना 80,000 रुपये होगा.
कौन खुलवा सकता है अकाउंट
SCSS के तहत 60 साल या उससे ज्यादा की उम्र का व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकता है. अगर कोई 55 साल या उससे ज्यादा का है लेकिन 60 साल से कम का है और VRS ले चुका है तो वह भी SCSS में अकाउंट खोल सकता है. लेकिन शर्त यह है कि उसे रिटायरमेंट बेनिफिट्स मिलने के एक माह के अंदर यह अकाउंट खुलवाना होगा और इसमें डिपॉजिट किया जाने वाला अमाउंट रिटायरमेंट बेनिफिट्स के अमांउट से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
वेबसाइट के मुताबिक, SCSS के तहत डिपॉजिटर इंडीविजुअली या अपनी पत्नी/पति के साथ ज्वॉइंट में एक से ज्यादा अकाउंट भी रख सकता है. लेकिन सभी को मिलाकर मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट लिमिट 15 लाख से ज्यादा नहीं हो सकती. 1 लाख से कम रकम के साथ अकाउंट कैश में खुलवाया जा सकता है लेकिन उससे ज्यादा रकम के लिए चेक का इस्तेमाल करना होगा.
SCSS: टैक्स डिडक्शन का मिलेगा फायदा
SCSS अकाउंट में डिपॉजिट पर टैक्स डिडक्शन का भी फायदा मिलता है. इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट है. SCSS में ब्याज से होने वाली इनकम पर टैक्स लगता है. अगर आपकी सभी SCSS की ब्याज की इनकम 50,000 रुपये सालाना से ज्यादा हो जाती है तो आपका TDS कटने लगता है. टैक्स की रकम आपके ब्याज से काटी जाती है. अगर ब्याज की इनकम तय लिमिट से ज्यादा नहीं है तो फॉर्म 15 G/15H जमाकर TDS से राहत ले सकते हैं.
SCSS के खास फीचर्स
- सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम्स में अकाउंट खोलने और बंद करवाने के समय नॉमिनेशन फैसिलिटी उपलब्ध है.
- इस अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है.
- प्रीमैच्योर क्लोजर कर सकते हैं. लेकिन पोस्ट ऑफिस केवल अकाउंट ओपनिंग के 1 साल बंद अकाउंट क्लोज करने पर डिपॉजिट का 1.5 फीसदी काटेगा, वहीं 2 साल बाद बंद करने पर डिपॉजिट का 1 फीसदी काटा जाएगा.
- SCSS की मैच्योरिटी होने के बाद अकाउंट को और तीन साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.
08:02 AM IST