दुकानदारों को भी मिलेगी पेंशन, PM Modi आज करेंगे योजना की शुरूआत
60 साल की उम्र के बाद आर्थिक मजबूती के लिए केंद्र सरकार अब दुकानदारों, खुदरा विक्रेताओं और खुद का कारोबार करने वालों के लिए पेंशन योजना शुरू करने जा रही है.
पेंशन योजना में दुकानदारों, खुदरा विक्रेताओं और खुद का कारोबार करने वालों को हर महीने कम से कम 3,000 रुपये महीने की पेंशन दी जाएगी.(Image- Pixabay)
पेंशन योजना में दुकानदारों, खुदरा विक्रेताओं और खुद का कारोबार करने वालों को हर महीने कम से कम 3,000 रुपये महीने की पेंशन दी जाएगी.(Image- Pixabay)
60 साल की उम्र के बाद आर्थिक मजबूती के लिए केंद्र सरकार अब दुकानदारों, खुदरा विक्रेताओं और खुद का कारोबार करने वालों के लिए पेंशन योजना शुरू करने जा रही है. इस योजना को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की राजधानी रांची में लॉन्च करेंगे. इस योजना में दुकानदारों, खुदरा विक्रेताओं और खुद का कारोबार करने वालों को हर महीने कम से कम 3,000 रुपये महीने की पेंशन दी जाएगी. पेंशन योजना का फायदा करीब 3 करोड़ खुदरा कारोबारी और दुकानदारों तथा स्वरोजगार करने वालों को मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के शुरूआत में इस योजना की घोषणा की थी.
अगले 3 सालों में इस योजना से 5 करोड़ दुकानदारों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
इनको मिलेगा फायदा
डेढ करोड़ रुपये सालाना से कम कारोबार करने वाले सभी दुकानदार, खुद का काम करने वाले और खुदरा कारोबारियों, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है, वे सभी इस योजना को अपना सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
पेंशन योजना में शामिल होने के लिए देशभर में फैले 3.25 लाख कॉमन सर्विस सेंटर पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. पेंशन योजना में सरकार भी बराबर का योगदान करेगी.
किसान मानधन योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुकानदारों के साथ-साथ छोटे किसानों के लिए भी पेंशन योजना लॉन्च करेंगे. पीएम किसान मानधन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष तक की आयु वाले किसान इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस योजना में आधा प्रीमियम किसान को देना होगा और आधा प्रीमियम केंद्र सरकार वहन करेगी. 60 की उम्र के बाद किसान को हर महीने 3000 रुपये की पेंशन का भुगतान किया जाएगा.
09:51 AM IST