PM-Kisan samman Nidhi: नहीं मिला 13वीं किस्त का पैसा तो अब भी है मौका, मिल जाएंगे 2000 रुपए, बस कर लें ये इंतजाम
PM-KISAN Samman Nidhi 13th Installment: पीएम मोदी ने 13वीं किस्त (13th Installment) जारी कर दी है लेकिन अभी भी कई ऐसे किसान होंगे, जिनके खाते में 13वीं किस्त का पैसा नही आया होगा.
PM-KISAN Samman Nidhi 13th Installment: देश के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को केंद्र सरकार की ओर से बड़ा मुनाफा मिल चुका है. सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के करोड़ों किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि की अगली किस्त का पैसा दे दिया है. पीएम मोदी ने 13वीं किस्त (13th Installment) जारी कर दी है लेकिन अभी भी कई ऐसे किसान होंगे, जिनके खाते में 13वीं किस्त का पैसा नही आया होगा. अगर आप भी उन किसानों में से एक हैं या किसी ऐसे किसान (PM-KISAN) को जानते हैं, जिसके खाते में 13वीं किस्त का पैसा नहीं पहुंचा है तो उनके पास अभी भी एक मौका है 13वीं किस्त पाने का. इसके लिए किसानों को बस एक काम करना होगा.
किसानों को करना होगा ये काम
जिन किसानों के खाते में पीएम-किसान (PM-KISAN) सम्मान निधि की 13वीं किस्त का पैसा नहीं आया है तो उन्होंने बस अपना e-KYC कराना होगा. अगर उन किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत खुद को रजिस्टर करा रखा है और 13वीं किस्त आने से पहले ई-केवाईसी नहीं की है तो बस इतना काम करके ही 13वीं किस्त (13th Installment) का फायदा उठाया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
किसान कैसे करें e-KYC?
- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- फार्मर्स कॉर्नर में e-KYC पर क्लिक करें
- नया पेज खुलेगा, यहां अपना आधार नंबर डालें
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
- OTP डालकर सब्मिट करें, यहां e-KYC पूरा हो जाएगा
ये भी पढ़ें: PM-KISAN Scheme: अकाउंट में नहीं आया पीएम किसान की 13वीं किस्त का पैसा? यहां कर सकते हैं शिकायत
CSC पर भी हो जाएगा काम
अगर आप ऑनलाइन मोड में e-KYC नहीं कराना चाहते तो कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी ये काम आसानी से करा सकते हैं. अपने आसपास मौजूद किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के लिए e-KYC करा सकते हैं. हालांकि वहां इसके लिए कुछ पैसे भी लग सकते हैं.
एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री के हेल्पलाइन नंबर्स (Agriculture ministry helpline numbers)
- देश के किसी भी हिस्से का किसान सीधे कृषि मंत्रालय से संपर्क कर सकता है.
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
11:25 AM IST