2023 में कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो 20:4:10 का रूल फॉलो करें, बिना टेंशन खरीद पाएंगे मनचाही कार
साल 2023 में अगर आप भी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो 20:4:10 का थम्ब रूल फॉलो करें. इस नियम की मदद से सही बजट वाला कार खरीद पाएंगे. फायदा यह होगा कि आपकी आर्थिक सेहत दुरुस्त रहेगी और कर्ज का बोझ भी नहीं रहेगा.
अगले साल कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. नए साल में आपकी मनचाही कार महंगी हो जाएगी. अगर आप भी 2023 में नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो, पसंदीदा कार के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. फानेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि 20:4:10 फॉर्म्युले की मदद से आसानी से पसंदीदा कार घर लाई जा सकती है. इससे आप पर कर्ज का बोझ भी ज्यादा नहीं होगा और उसका भुगतान भी जल्द हो जाएगा. हर वो शख्स जो अपने लिए कार खरीदने के बारे में सोच रहा है, उसे 20:4:10 का थम्ब रूल जरूर याद रखना चाहिए. इससे आपका बजट बैलेंस में रहेगा.
कई कंपनियों कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी हैं
इस रुल को जानने से पहले बता कें कि ऑडी, मर्सिडीज से लेकर Maruti, Tata, Hyundai और Honda समेत ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां जनवरी 2023 से कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी हैं. कंपनियों ने कीमत में बढ़ोतरी के कई कारण गिनाए हैं. इन ऑटो कंपनियों का कहना है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ गया है, साथ ही अप्रैल, 2023 से उत्सर्जन के नए और कड़े नियमों का पालन करना भी जरूरी है. इन्हीं वजहों से कीमत पर असर दिख रहा है.
कम से कम 20 फीसदी डाउन पेमेंट करें
20:4:10 नियम के मुताबिक, आप जितने की कार खरीद रहे हैं, उसका कम से कम 20 फीसदी डाउन पेमेंट करें. अगर आपकी पसंदीदा कार की कीमत 10 लाख रुपए है तो 2 लाख रुपए डाउन पेमेंट करें और 8 लाख रुपए का व्हीकल लोन उठाएं. कार लोन केवल 4 साल के लिए रखें और मंथली EMI आपकी इनकम का 10 फीसदी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
1 लाख इनकम तो अधिकतम EMI 10 हजार रुपए रखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मान लीजिए की आपकी मंथली इनकम 1 लाख रुपए है तो उसका 10 फीसदी यानी हर महीने की कार लोन ईएमआई 10 हजार रुपए तक हो सकती है. चार साल में ईएमआई की कुल राशि 4.8 लाख रुपए होती है. आपने 2 लाख रुपए का डाउन पेमेंट किया है. इस तरह कुल राशि 6.8 लाख होती है. कार की कीमत तो इससे ज्यादा 10 लाख रुपए है.
5-7 लाख वाली कार आपके बजट के लिए ठीक रहेगा
20:4:10 नियम के मुताबिक, आपकी जितनी कमाई है उस आधार पर 10 लाख की कार महंगी हो जाती है. नियम कहता है कि आप अपने लिए 5-7 लाख रुपए के बजट वाला कार खरीदें. अगर इस बजट का कार खरीदेंगे तो चार सालों में देखते-देखते कार लोन की ईएमआई समाप्त हो जाएगी. अगर ज्यादा महंगी कार होगी तो या तो हर महीने की ईएमआई ज्यादा होगी या फिर लोन की अवधि ज्यादा होगी. लोन अवधि ज्यादा होने पर इंटरेस्ट पार्ट ज्यादा होगा जो आपकी फाइनेंशियल सेहत के लिए ठीक नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:54 PM IST