Published: 7:25 AM, Oct 8, 2025
|Updated: 8:13 AM, Oct 8, 2025
Top 5 silver producing countries: चांदी धरती की बहुत महंगी धातुओं में से एक है, इसका इस्तेमाल गहने बनाने, फैक्ट्रियों में और सोलर (सौर ऊर्जा) के सामान बनाने में होता है. दुनिया में मेक्सिको, पेरू, चीन, ऑस्ट्रेलिया और रूस ऐसे देश हैं जिनके पास सबसे ज्यादा चांदी का भंडार है. भारत उन देशों में सबसे आगे है जो चांदी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.

1/8
चांदी को धरती की सबसे कीमती धातुओं में से एक माना जाता है, जो न केवल गहनों बल्कि बिजनेस में भी अहम भूमिका निभाती है. दुनिया में कुछ देशों के पास इतने बड़े चांदी के भंडार हैं कि वे ग्लोबल मार्केट को प्रभावित करते हैं. मेक्सिको, पेरू, चीन, ऑस्ट्रेलिया और रूस जैसे देश इस लिस्ट में टॉप पर आते हैं.असल में इन देशों के पास धरती के सबसे ज्यादा सिल्वर रिजर्व मौजूद हैं, जिनसे हर साल करोड़ों टन चांदी का खनन होता है.

2/8
चांदी को लोग बहुत पुराने समय से दौलत और खुशहाली की निशानी मानते हैं. यह सिर्फ गहनों में ही नहीं, बल्कि बिजली के सामान, सोलर पैनल और फैक्ट्रियों की चीजों में भी खूब इस्तेमाल होती है. दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं जिनके पास इतनी ज्यादा चांदी है कि वे पूरी दुनिया के बाजार पर असर डाल सकते हैं. हालांकि, जिन 5 देशों के पास सबसे ज्यादा चांदी है, उनमें भारत का नाम नहीं आता. तो आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन से टॉप 5 देश हैं जिनके पास सबसे ज्यादा चांदी है.

3/8
पेरू के पास दुनिया में सबसे ज़्यादा चांदी है, लगभग 1,40,000 टन.इसी वजह से यह देश चांदी निकालने में नंबर एक पर है. पेरू का हुआरी इलाका चांदी बनाने का मुख्य केंद्र है, जहाँ 'एंटामिना खदान' नाम की एक बहुत बड़ी खदान है. यह खदान दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे ज़्यादा चांदी निकालने वाली खदानों में से एक है. इसी खदान की वजह से पेरू ने दुनिया के चांदी बाजार में अपनी धाक जमाई है और इसे 'सिल्वर किंग' (चांदी का राजा) भी कहा जाता है.

4/8
चांदी के भंडार के मामले में दूसरे नंबर पर रूस आता है, जिसके पास लगभग 92,000 मीट्रिक टन चांदी का विशाल भंडार है. राजनीतिक और फाइनेंशियल चुनौतियों के बावजूद, रूस ने चांदी के खनन में अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखी है. रूस की खदानों से निकली चांदी ग्लोबल मार्केट में अहम योगदान देती है और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करती है. खास रूप से साइबेरिया और युराल क्षेत्र में स्थित खदानें दुनिया की शीर्ष चांदी उत्पादक खदानों में गिनी जाती हैं.

5/8
चांदी के भंडार के मामले में तीसरे स्थान पर चीन है, जिसके पास लगभग 70,000 मीट्रिक टन चांदी का भंडार मौजूद है. चीन का हेनान प्रांत चांदी उत्पादन का प्रमुख केंद्र माना जाता है, और यहां की यिंग खदान देश की सबसे बड़ी चांदी खदान है.पिछले कुछ सालों से चीन ने खनिज (जैसे लोहा, कोयला, तांबा) निकालने में खूब तरक्की की है, खासकर चांदी तो वो बहुत ज्यादा पैदा कर रहा है। चीन की यह बढ़ती हुई ताकत दुनिया के बाजार में एक बड़ा खेल खेलती है, और इससे उसकी अपनी अर्थव्यवस्था (इकोनॉमी) भी बहुत मजबूत होती जा रही है.

6/8
चांदी के भंडार में चौथे स्थान पर पोलैंड है, जिसके पास लगभग 61,000 मीट्रिक टन चांदी मौजूद है. उसकी सरकारी कंपनी KGHM तांबा-चांदी बनाती है और उस पर बहुत भरोसा किया जाता है. इससे पता चलता है कि पोलैंड के पास कितनी चांदी है और वह दुनिया में कितना अहम है. 2024 में, पोलैंड की ज़्यादातर चांदी 'ग्लोगोव कॉपर स्मेल्टर' नाम की जगह पर साफ की गई। इससे पता चलता है कि पोलैंड के पास कितने खनिज हैं और वह दुनिया के चांदी बाजार में कितना बड़ा रोल निभाता है।

7/8
चांदी के भंडार के मामले में मेक्सिको दुनिया में पांचवें नंबर पर है, जिसके पास लगभग 37,000 टन चांदी है. मेक्सिको दुनिया में सबसे ज्यादा चांदी पैदा करने वाले देशों में से एक है. यहां जकाटेकास में 'न्यूमोंट की पेनास्किटो खदान' नाम की एक बहुत बड़ी खदान है, जो मेक्सिको की दूसरी सबसे बड़ी और पूरी दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी चांदी की खदान है. यह खदान मेक्सिको को बहुत सारी चांदी देती है, जिससे दुनिया के चांदी बाजार में उसकी खूब चलती है.

8/8
असल में भारत का नाम टॉप-5 चांदी भंडार वाले देशों में शामिल नहीं है. लेकिन यहां का चांदी भंडार इन देशों की तुलना में कम है, फिर भी भारत में गहनों और सिक्कों के लिए चांदी की मांग बहुत अधिक है.असल में पेरू, रूस, चीन, पोलैंड और मेक्सिको जैसे देश चांदी उत्पादन और भंडार में सबसे आगे हैं और ग्लोबल मार्केट में इनका दबदबा है.चांदी केवल कीमती धातु ही नहीं, बल्कि इकॉनोमी और उद्योगों में भी अहम योगदान देती है.(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. चांदी के भंडारण की संख्या कम ज्यादा हो सकती है.)