EPFO से लेकर Aadhaar तक सारे काम हुए आसान, इन सरकारी ऐप से बनेगें सारे काम
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Mar 22, 2020 01:32 PM IST
डिजिटलाइजेशन (Digitization) के दौर में अब अपने किसी भी काम को करवाने के लिए आपको ऑफिस या दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं हैं. आज के टाइम में आपके पैन आधार से लेकर ईपीएफओ और डीएल तक सभी काम आसानी से घर बैठे हो सकते हैं. तो आज हम आपको ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आपका काम काफी आसान हो सकता है-
1/6
1. उमंग ऐप
नौकरीपेशा लोग अपने पीएफ से जुड़ी जानकारी के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. इसके जरिए आप अपने ईपीएफओ अकाउंट से पैसा निकाल भी सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप अपने सभी सरकारी कामों को आसानी से कर सकते हैं. इस एक ऐप में आपको कई तरह के ऐप मिल जाते हैं. यूनिफाइड मोबाइल ऐप्लीकेशन फॉर न्यू ऐज गवर्नेंस यानि (UMANG) ऐप को प्लेास्टोर से डाउनलोड किया जा सकते है. केंद्र, राज्य और नगर प्रशासन से जुड़े तमाम विभागों 100 से ज्यादा काम घर बैठे अपने मोबाइल फोन से निपटा सकते हैं.
2/6
2. एम आधार ऐप
TRENDING NOW
3/6
3. एम पासपोर्ट
4/6
4. माय गवर्नमेंट ऐप
5/6
5. भीम ऐप
भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) ऐप का इस्तेमाल भी पैसों का लेनदेन करने के लिए किया जाता है. इस ऐप में आप अपने खाते को जोड़कर कहीं भी पैसों का लेनदेन कर सकते हैं. भीप ऐप NPCI यानि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा चलाया जाता है. यह ऐप UPI यानि Unified Payments Interface सिस्टम पर काम करता है और इसका डाटा किसी विदेशी सर्वर पर नहीं बल्कि देश में ही पूरी तरह से सुरक्षित रहता है.
6/6