अब बिना डॉक्यूमेंट के Aadhaar में बदले E-Mail, देने होंगे सिर्फ 50 रुपए
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jan 23, 2020 04:09 PM IST
UIDAI समय-समय पर आधार (Aadhaar Card) में अपडेट कराने के लिए आसान तरीके लेकर आती रहती है. हाल ही में यूआईडीएआई (Unique Identification Authority of India) ने आधार में ई-मेल आईडी (email ID) अपडेट कराने के लिए नया तरीका बताया है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने आधार में मेल आईडी आसानी से बदल सकते हैं.
1/5
UIDAI ने किया ट्वीट
UIDAI ने इस बारे नें ट्वीट करते हुए बताया है कि कार्डधारकों को अब से आधार में ई-मेल आईडी अपडेट के लिए किसी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होगी. आपको अपने आधार को नजदीकी केंद्र पर लेकर जाना होगा. यहां आप ई-मेल आईडी अपडेट कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां आवेदन करने के बाद विभाग आपकी मेल आईडी आधार में अपडेट कर देगा, जिसके बाद आपको आधार से जुड़े सभी अलर्ट आपकी मेल पर मिल जाएंगे.
2/5
खर्च करने होंगे 50 रुपए
TRENDING NOW
3/5
इन चेंजेस के लिए भी देने होते हैं 50 रुपए
आपको बता दें कि अगर आप आधार में नाम, पता, ज़ेंडर, मोबाइल नंबर जैसी किसी भी डिटेल को अपडेट कराते हैं तो आपको सेंटर पर इसके लिए 50 रुपए देने होते हैं. इसके अलावा आधार केंद्रों पर नए आधार के लिए नामांकन के अलावा नाम, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, जन्मतिथि, जेंडर और बायोमेट्रिक्स अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध है.
4/5