Travel insurance: टेंशनमुक्त सफर का शानदार सॉल्यूशन, जानें क्या-क्या हैं इसके फायदे
Written By: सौरभ सुमन
Sat, Mar 21, 2020 11:59 AM IST
भारत में लाइफ, हेल्थ और दूसरी इंश्योरेंस पॉलिसी तो खरीदते हैं लोग, लेकिन अधिकांश लोग ट्रैवल इंश्योरेंस को तवज्जो नहीं देते हैं. जाहिर है आप कई वजहों से सफर पर जाते होंगे तो जरा सोचिए, अगर सफर के दौरान संभावित परेशानियों के बदले आपका बीमा हो जाए तो आपके लिए यह कितना फायदेमंद होगा. आप इससे एक तरह से सफर के दौरान आर्थिक सुरक्षा के दायरे में आ जाते हैं. इसके ढेरों फायदें हैं. भारत में अभी ट्रैवल इंश्योरेंस को लेकर जागरुकता काफी कम है.
1/5
सफर के दौरान हो सकती हैं ये परेशानियां
सफर के दौरान कई बार ऐसी परेशानी आ सकती है जिसके बारे में आपने सोचा भी न हो. जाहिर है आप इन परेशानियां का सामना बिल्कुल भी नहीं करना चाहेंगे. इसमें फ्लाइट में देरी, पासपोर्ट का खो जाना, मेडिकल जरूरतें, सामान की चोरी जैसी परेशानी प्रमुख हैं. इन्हीं बातों से जुड़ी परेशानियों को कवर करने के लिए है ट्रैवल इंश्योरेंस. इससे आप दुनियाभर में चिंतामुक्त सफर कर सकते हैं. भारत में अधिकांश बीमा कंपनी ट्रैवल इंश्योरेंस स्कीम की सुविधा देती हैं.
2/5
ट्रैवल इंश्योरेंस के ये हैं बड़े फायदे
अगर आपकी फ्लाइट में देरी हो रही है तो इस बीच खाने-पीने का Reimbursement पा सकते हैं. सफर के दौरान अगर दुर्भाग्य से आपका पासपोर्ट खो जाए को इसमें आपको तुरंत मदद मिलती है. ट्रैवल इंश्योरेंस होने पर न्यूनतम राशि पर ज्यादा कवरेज मिलता है. सफर के दौरान अगर किसी तरह की आपदा आ जाए तो आपके सुरक्षित घर लौटने की संभावना अधिक होगी.
TRENDING NOW
3/5
कुछ देशों के लिए है जरूरी
दुनिया में कुछ देशों के लिए सफर पर जाने के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस जरूरी है, इसलिए वहां जाने के लिए आपको यह इंश्योरेंस लेना होता है. अगर आपका सामान खो जाता है तो आपकी जो भी मूलभूत आवश्यकताएं होती हैं, तत्काल प्रदान की जाती हैं. यात्रा में ट्रैवल इंश्योरेंस आपकी आर्थिक सुरक्षा करता है. सफर के दौरान अगर आप बीमार पड़ जाते हैं तो आपको तुरंत आपातकालीन मेडिकल सहायता प्रदान की जाती है.
4/5
ट्रैवल इंश्योरेंस लेने का सही समय
ट्रैवल इंश्योरेंस योजना सफर की शुरुआत होने की तारीख से पहले खरीद लिया जाना चाहिए. साथ ही इसकी अवधि का भी ध्यान रखें. जानकारों का मानना है कि बीमा आपके स्वदेश लौटने की तारीख तक वैलिड रहना चाहिए. किसी भी एक स्थान पर जाने के लिए एक अलग पॉलिसी की जरूरत होती है. इसलिए हमेशा सिंगल ट्रिप पॉलिसी खरीदनी चाहिए. यह पॉलिसी आपकी उसी यात्रा की अवधि तक वैध रहती है. यदि आपको लगता है कि एक साल के भीतर एक ही स्थान पर कई बार जाना पड़ सकता है तो ऐसे ग्राहकों के लिए कंपनियों के पास मल्टी ट्रिप पॉलिसी के विकल्प भी उपलब्ध होते हैं.
5/5