झमाझम रिटर्न के लिए नोट कर लें ये 5 Index Fund, बाजार आज भी मानता है लोहा!
Written By: ऐश्वर्य अवस्थी
Sat, Mar 15, 2025 12:24 PM IST
अगर आप कम खर्च में बाजार के ग्रोथ का फायदा उठाना चाहते हैं, तो कुछ फंड आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं. इस फंड का Expense Ratio करीब 0.08% है, जिससे यह इंडेक्स फंड्स की सबसे किफायती कैटेगरी में आता है.कुछ बेस्ट फंड निफ्टी 50 इंडेक्स को फॉलो करता है, जिससे इसमें इक्विटी मार्केट के लॉन्ग-टर्म ग्रोथ का फायदा मिलता है.तो चलिए इन फंड्स को जानते हैं.
1/7
इंडेक्स फंड्स

फरवरी में इंडेक्स फंड्स में इनफ्लो करीब 20.5% गिरकर ₹4,177.02 करोड़ रह गया. जबकि जनवरी 2024 में यह करीब ₹5,254.66 करोड़ था.मार्केट में चल रही गिरावट और कमजोर निवेशक सेंटीमेंट के चलते इस कैटेगरी में निवेश घटा है.जिस कारण से इंडेक्स फंड्स की ग्रोथ पर असर पड़ा है. वहीं, बाजार में गिरावट और कमजोर सेंटीमेंट की वजह से निवेशकों ने इस फंड कैटेगरी में कम रुचि दिखाई.
2/7
सबसे सस्ते 5 Index Funds कौन से हो सकते हैं

TRENDING NOW
3/7
Edelweiss Nifty 50 Index Fund – Direct Plan

4/7
Navi Nifty 50 Index Fund – Direct Plan

5/7
Kotak Nifty 50 Index Fund – Direct Plan

6/7
Nippon India Index Fund – Nifty 50 Plan (Direct Plan)
