Health Insurance खरीदने वाले हैं तो पहले जान लें ये पते की बात, नहीं आएगी परेशानी
Written By: सौरभ सुमन
Tue, Feb 25, 2020 01:46 PM IST
मेडिकल से जुड़े खर्च आजकल लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जानकारों के मुताबिक, हर किसी के पास एक हेल्थ कवर जरूर होना चाहिए. मार्केट में हेल्थ पॉलिसी बेचने वाली कंई कंपनियां हैं और ढेरों पॉलिसी भी हैं. लेकिन इसे खरीदने से पहले कुछ ऐसी खास बातें हैं जिसको पहले ही समझ लेने में फायदा है. अगर बाद में अच्छे से पड़ताल किए बिना पॉलिसी खरीदेंगे तो मौके पर परेशान हो सकते हैं. यह हमें हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से पहले किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, इसे समझते हैं.
1/5
ये न समझें कि पैसे बर्बाद होंगे
2/5
तुलना करने के बाद खरीदें पॉलिसी
जब भी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद रहे हों उसकी दूसरी कंपनियों की पॉलिसी से तुलना जरूर करें. इसके लिए आप इंटरनेट की भी मदद ले सकते हैं. जरूरत लगे तो किसी एडवाइजर की भी सहायता ले सकते हैं. हमेशा गंभीर बीमारी, पहले से मौजूद बीमारी और एक्सीडेंट के मामले में कंपनी की देनदारी क्या होगी, इसे समझने के बाद ही पॉलिसी खरीदें.
TRENDING NOW
3/5
जल्द खरीदने पर पड़ेगा सस्ता
4/5
बीमारी छुपाना समझदारी नहीं
जब आप पॉलिसी खरीद रहे हों तो पहले से हुई बीमारी की जानकारी कंपनी को देने से न हिचकें. भले ही प्रीमियम थोड़ा अधिक देना पड़े, लेकिन इसे छुपाने पर आपका ही नुकसान हो सकता है. गलत जानकारी देने पर कंपनी आपका क्लेम रिजेक्ट कर सकती है. यानी इलाज के दौरान आपका क्लेम रिजेक्ट हो सकता है और आपकी परेशानी बढ़ जाती है.
5/5