Published: 7:50 AM, Oct 8, 2025
|Updated: 7:50 AM, Oct 8, 2025
निवेश की दुनिया में SIP यानी Systematic Investment Plan को सबसे आसान और सुरक्षित तरीका माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके साथ कई गलतफहमियां भी जुड़ी हुई हैं? बहुत से निवेशक SIP को लेकर ऐसी बातें मान बैठते हैं जो या तो आधी-अधूरी जानकारी हैं या बिल्कुल गलत हैं. अगर आप भी इन मिथकों के शिकार हैं तो आज जान लें सच्चाई. कहीं ऐसा न हो कि इस गलतफहमी के चक्कर में आप अपना नुकसान करा बैठें.

1/5
बहुत से लोग मानते हैं कि SIP से हमेशा अच्छा रिटर्न मिलेगा और ये कभी नुकसान नहीं करेगी. सच ये है कि लंबी अवधि में SIP से नुकसान की संभावना बहुत कम होती है, लेकिन कुछ फंड ऐसे भी होते हैं जो लगातार कमजोर प्रदर्शन करते हैं. हर SIP का प्रदर्शन फंड की क्वालिटी और मार्केट के हालात पर निर्भर करता है. इसलिए SIP करते वक्त फंड का चुनाव सोच-समझकर करें.

2/5
कई निवेशक सोचते हैं कि जब मार्केट ऊपर जा रहा हो, तब SIP बंद कर देना चाहिए. लेकिन ऐसा करने से आप दो तरफा नुकसान उठाते हैं. पहला, आप गिरावट के समय सस्ते यूनिट नहीं खरीद पाते और दूसरा, मार्केट के बढ़ने पर मुनाफा भी नहीं ले पाते. SIP का असली फायदा तभी मिलता है जब इसे बिना रुके अपने फाइनेंशियल गोल्स तक जारी रखा जाए.

3/5
तमाम लोग सोचते हैं कि SIP और म्यूचुअल फंड दो अलग-अलग चीजें हैं. लेकिन सच ये है कि SIP कोई प्रोडक्ट नहीं, बल्कि म्यूचुअल फंड या इक्विटी में निवेश करने का एक तरीका है. इसे आप अपनी जरूरत के मुताबिक किसी भी फंड में लगा सकते हैं. SIP का असली मकसद है आपकी लंबी अवधि की वित्तीय जरूरतों को प्लान तरीके से पूरा करना.

4/5
कई निवेशकों का मानना है कि ELSS यानी टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड में SIP नहीं की जा सकती क्योंकि उसमें 3 साल का लॉक-इन पीरियड होता है. जबकि हकीकत ये है कि ELSS में SIP करना सबसे फायदेमंद होता है क्योंकि इससे रुपये की एवरेजिंग होती है. बस ध्यान रखें कि हर किस्त पर अलग-अलग 3 साल का लॉक-इन लागू होता है.

5/5
अक्सर माना जाता है कि SIP सिर्फ लंबी अवधि के निवेश के लिए होती है. जबकि ऐसा नहीं है. शॉर्ट टर्म गोल्स के लिए डेट फंड SIP और लंबी अवधि के लिए इक्विटी फंड SIP का चुनाव किया जा सकता है. हालांकि, SIP का असली फायदा वहीं मिलता है जहां मार्केट में वोलैटिलिटी यानी उतार-चढ़ाव ज्यादा हो क्योंकि वहीं रुपये की एवरेजिंग काम करती है.