- देर लगेगी लेकिन पीट देंगे 63% का धमाकेदार प्रॉफिट! ब्रोकरेज फर्म ने 18 साल से अधिक उम्र के निवेशकों के लिए दी है खरीद की राय
- ये तो कमाल हो गया, इन 6 स्टॉक्स ने तोड़ दिया है 52 Weeks का हाई? नोट कर लिया नाम तो पीट देंगे पैसा!
- विदेशी निवेशकों को ऐसा क्या पता चल गया कि इन 3 Defence Stocks में लगा दिया झोला भर पैसा, आपने खरीदा?
- कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹239.98 करोड़ का ऑर्डर, शेयर का भाव 40 रुपये से कम, फोकस में रहेगा स्टॉक
आधा भारत नहीं जानता SIP से बनेंगे'धनवान', समझें ₹4500,5500,6500 या 7500, का पूरा रिटर्न चार्ट! कैलकुलेशन है कमाल का
Written By: ऐश्वर्य अवस्थी
Sat, Jun 14, 2025 09:34 AM IST
SIP calculation: अपने आने वाले कल को सुरक्षित करने के लिए SIP इन्वेस्टमेंट हर किसी के लिए एक बेस्ट ऑप्शन होता है. असल में एसआईपी में इन्वेस्टमेंट करने से न केवल अनुशासन बना रहता है, बल्कि कंपाउंडिंग का जादू भी लंबे समय में शानदार रिटर्न देता है. एसआईपी में ₹45,00,₹55,00,₹65,00,₹75,00 का निवेश करके तगड़ा फंड क्रिएट कर सकते हैं.तो चलिए जानेंगे इस निवेश पर कब करोड़पति बन जाएंगे.
1/7
SIP इन्वेस्टमेंट बेनेफिट्स

SIP calculation: आजकल के टाइम में हर कोई अपनी छोटी सी बचत से खुद के फ्यूचर के लिए अच्छा फंड बनाने की कोशिश करता है,लेकिन सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) आपको करोड़पति बनाने में मदद कर सकता है.एसआईपी में ₹45,00,₹55,00,₹65,00,₹75,00 का निवेश करके आप आने वाले कल में करोड़पति बन सकते हैं. तो चलिए जानेंगे कैसे अलग-अलग रकम निवेश करने पर कितना फायदा हो सकता है.
2/7
कितने साल का करें निवेश?

TRENDING NOW
3/7
45,00 रुपए की SIP से कितना बनेगा?

मासिक एसआईपी से आप लंबे समय के लिए छोटी-छोटी रकम निवेश करेंगे तो अच्छा फंड बना सकते हैं.उदाहरण के तौर पर, अगर आप हर महीने ₹45,00 की SIP शुरू करते हैं, तो 24 साल में कुल ₹12,96,000 लाख का इन्वेस्टमेंट करने पर अनुमानित 15 फीसदी रिटर्न में ₹94,39,852 लाख राशि मिल सकती है, जिसमें मैच्योरिटी पर फंड ₹1,07,35,852 करोड़ का बन सकता है. खास बात ये है कि यह आंकड़े 24 सालों में 15% सालाना रिटर्न की अनुमानित दर पर आधारित हैं.
4/7
55,00 रुपए की SIP से कितना बनेगा?

5/7
65,00 रुपए की SIP से कितना बनेगा?

अगर आप एसआईपी में हर महीने ₹75,00 का निवेश करेंगे तो भी रिटायमेंट के पहले करोड़पति बन सकते हैं.अगर 24 साल तक ₹75,00 की एसआईपी करेंगे तो कुल ₹21,60,000 लाख का इन्वेस्टमेंट होगा,इस निवेश पर अनुमानित 15 फीसदी रिटर्न ₹1,57,33,086 का रिटर्न मिल सकता है, जिसमें मैच्योरिटी पर फंड ₹1,78,93,086 करोड़ का बन सकता है.
7/7
एसआईपी से बनेगा पैसा

अगर आप अभी 25 साल के हैं और अभी निवेश शुरू करें तो 50 की एज तक करोड़पति बन सकते हैं. जी हां आपके द्वारा की गई ये छोटी-छोटी बचत लंबे समय में करोड़ों की दौलत बना सकती हैं. ऐसे में SIP एक ऐसा ऑप्शन है जिससे आप अनुशासित इन्वेस्टमेंट के जरिए अपना फ्यूचर सेफ कर सकते हैं,अभी से शुरुआत करें और धीरे-धीरे अपने बड़े सपनों को साकार करें.
recommended PHOTOS

SIP से बनेंगे 'धनवान', समझें ₹10,000,₹20,000, ₹30,000 तक का पूरा रिटर्न चार्ट यहां!आधा भारत है इस कैलकुलेशन से बेखबर

अब आज तो नहीं... सोमवार को सुबह 9 बजकर 15 मिनट से इन 6 शेयरों में शुरू होगी 'धनवर्षा'! जेफरीज ने दिया है टारगेट

विदेशी निवेशकों को ऐसा क्या पता चल गया कि इन 3 Defence Stocks में लगा दिया झोला भर पैसा, आपने खरीदा?
