- FD भी है फेल! पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम दे रही सबसे तगड़ा ब्याज, पैसा रॉकेट स्पीड में होगा हाई
- क्या भारत और अमेरिका में होगी ट्रेड डील? मंगलवार तक मिल सकता है जवाब
- IPO Alert: एयरपोर्ट्स के 'किचन' का आईपीओ खुला! ₹14,300 लगाकर कमाएं पैसा? अनिल सिंघवी ने बताया- खरीदें या नहीं
- Gold Rate Today: सस्ता हुआ सोना, अब 10 ग्राम गोल्ड के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए
- Crizac Ltd IPO की लिस्टिंग से पहले जानें अलॉटमेंट स्टेटस, कैसे पता चलेगा कि खाते में शेयर आए या नहीं?
Short Term Investment: 1 साल के लिए करना हो निवेश तो ये ऑप्शन आएंगे काम...जानिए सालभर में कितना रिटर्न मिलेगा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Aug 27, 2024 09:01 AM IST
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स अपने पोर्टफोलियो में लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म, दोनों तरह के इन्वेस्टमेंट को शामिल करने की बात कहते हैं. मुश्किल समय में आप शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट के पैसे को कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको उन स्कीम्स को बंद करने की जरूरत नहीं होगी, जिन्हें आपने अपने फ्यूचर के लिहाज से लंबे समय के लिए शुरू किया है. यहां जानिए 1 साल के निवेश के वो शॉर्ट टर्म ऑप्शंस जो इस मामले में आपके लिए काफी मददगार हो सकते हैं.
1/5
एफडी

अगर आप रकम को एकमुश्त जमा करना चाहते हैं तो FD यानी Fixed Deposit का ऑप्शन चुन सकते हैं. निवेश के तमाम ऑप्शंस होने के बावजूद भी एफडी को काफी पसंदीदा विकल्प माना जाता है. आप किसी भी बैंक में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी करवा सकते हैं. अलग-अलग टाइम पीरियड के हिसाब से ब्याज दर भी अलग-अलग होती है. वहीं पोस्ट ऑफिस में भी आपको 1 साल से लेकर 5 साल तक की एफडी का विकल्प मिलता है, आप उसे भी चुन सकते हैं. एफडी कराने से पहले बैंकों और पोस्ट ऑफिस की ब्याज दरों को कंपेयर करें, उसके बाद एक साल की एफडी करवाएं.
2/5
डेट म्यूचुअल फंड

TRENDING NOW
3/5
कॉर्पोरेट एफडी

कई कंपनियां अपने कारोबार के लिए मार्केट से पैसा जुटाती हैं और इसके लिए वो कंपनी एफडी जारी करती हैं. यह बिल्कुल उसी तरह से काम करती है, जैसे बैंक एफडी. इसके लिए फॉर्म कंपनी जारी करती है, जिसे ऑनलाइन भी भर सकते हैं. कॉर्पोरेट एफडी में ब्याज दर बैंक एफडी की तुलना में ज्यादा होती है. हालांकि बैंक एफडी की तुलना में कॉर्पोरेट एफडी के मामले में जोखिम थोड़ा ज्यादा होता है. लेकिन मजबूत और ज्यादा रेटिंग वाली कंपनियों की एफडी में जोखिम कम होता है. आमतौर पर कॉरपोरेट एफडी का मेच्योरिटी पीरियड 1 से 5 साल तक होता है. आप अपनी सहूलियत के मुताबिक कोई भी अवधि चुन सकते हैं. ऐसी कंपनियां जिनकी रेटिंग ऊंची होती है, वे तमाम अवधि की कॉर्पोरेट एफडी पर 9.25% - 10.75% तक ब्याज की पेशकश करती हैं.
4/5
रेकरिंग डिपॉजिट

अगर आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा निवेश करना चाहते हैं तो रेकरिंग डिपॉजिट का ऑप्शन चुन सकते हैं. ये स्कीम एक तरह की गुल्लक की तरह है, जिसमें हर महीने आपको एक निश्चित अमाउंट जमा करना होता है. मैच्योरिटी पर आपको कुल रकम ब्याज समेत मिलती है. आरडी में भी आप 1 साल से लेकर अलग-अलग अवधि का विकल्प चुन सकते हैं. सभी बैंकों में आपको आरडी की सुविधा मिल जाएगी. आप तमाम बैंकों में आरडी पर मिलने वाली ब्याज दर की तुलना करें और जहां भी ज्यादा ब्याज मिले वहां पैसा इन्वेस्ट करें. आरडी का ऑप्शन आपको पोस्ट ऑफिस में भी मिलता है, लेकिन वहां इसकी अवधि 5 साल की होती है.
5/5
SIP

आप चाहें तो शॉर्ट टर्म के लिए मार्केट में SIP भी शुरू कर सकते हैं. इसमें भी आप अपने बजट के हिसाब से हर महीने एक निश्चित रकम हर महीने जमा कर सकते हैं और जब चाहे इस SIP को बंद करवाकर अपना पैसा इस्तेमाल कर सकते हैं. SIP में तमाम स्कीम्स से बेहतर रिटर्न मिल सकता है. आमतौर पर एक्सपर्ट इसका औसतन रिटर्न 12 फीसदी का मानते हैं. लेकिन मार्केट लिंक्ड होने के कारण इसमें जोखिम होता है, ऐसे में रिटर्न की गारंटी नहीं ली जा सकती.
recommended PHOTOS

इन 5 बैंकों में Minimum Balance का चक्कर खत्म, अकाउंट में पैसे रखो या मत रखो, नहीं लगेगा जुर्माना, देखिए लिस्ट

कल मार्केट खुले तो शेयर खरीदने पर नहीं, इन 4 स्टॉक्स से पैसा निकालने पर रखना चाहिए फोकस, ट्रिगर हुआ है स्टॉपलॉस
