काश मैंने ये गलती ना की होती.. Job के दौरान अक्सर लोग कर देते हैं ये 5 Mistakes, जो बुढ़ापे पर पड़ती हैं भारी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Feb 09, 2025 09:01 AM IST
रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) करना कितना अहम है, ये बात तो लगभग हर कोई जानता है. अगर आपको बुढ़ापे में कोई काम किए बिना पैसे चाहिए तो उसके लिए पेंशन (Pension) प्लान लेना बहुत जरूरी है. ये ध्यान में रखते हुए रिटायरमेंट की प्लानिंग तो हर कोई कर ही लेता है, लेकिन अधिकतर लोग इस दौरान कुछ बड़ी गलतियां कर बैठते हैं. नौकरी के दौरान की गई गलतियां आपके बुढ़ापे पर भारी पड़ती हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही 5 गलतियों के बारे में, जो अक्सर लोग रिटायरमेंट प्लानिंग के दौरान करते हैं.
1/5
1- EPF पर बहुत ज्यादा निर्भर हो जाना

2/5
2- नौकरी बदलने पर ईपीएफ ट्रांसफर नहीं करना

TRENDING NOW
3/5
3- देर से सेविंग शुरू करना

नौकरी लगने के बाद शुरुआत में अधिकतर युवा यही सोचते हैं कि अभी से रिटायरेंट के लिए पैसे क्या बचाना, बाद में पैसे बचा लेंगे. बता दें कि आप जितनी जल्दी और जितना ज्यादा निवेश करना शुरू कर देंगे, आपको रिटायरेंट पर उतना ही अधिक पैसे मिलेगा. अगर आपको रिटायरेंट तक एक तय पैसे ही चाहिए तो जल्दी निवेश शुरू करने पर आपको हर महीने कम पैसे निवेश करने होंगे और ज्यादा रिटर्न मिल जाएगा.
4/5
4- 60 साल को रिटायरमेंट की उम्र मानना

वैसे तो आधिकारिक तौर पर रिटायरेंट की उम्र 60 साल है, लेकिन आज के वक्त में लोग काफी प्रेशर में काम कर रहे हैं. ऐसे में 60 साल तक काम करते रहना भी कठिन हो जाता है. तो अगर आप नौकरी लगने के तुरंत बाद रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू कर देते हैं तो जरूरी नहीं कि आप 60 साल में रिटायर हों, आप उससे पहले भी रिटायरेंट ले सकते हैं.
5/5
5- महंगाई को नजरअंदाज करना
