- ईरान-इजराइल की जंग में कूदा अमेरिका, ईरान की 3 न्यूक्लियर साइट्स को किया तबाह, खुद डोनाल्ड ट्रंप ने दी जानकारी
- Israel-Iran War: इजराइल के स्टॉक एक्सचेंज पर गिरी मिसाइल, फिर भी गोली की रफ्तार से इस हफ्ते क्यों भागा बाजार?
- क्या होते हैं Bunker Buster Bomb? हाथी जितना है वजन, फटता है 'पाताल' में जाकर, बस US के पास है ये वाला विमान!
- भारत ने रूस से बढ़ाई तेल खरीद, पश्चिम एशिया से भी आगे निकला जून में आयात
- वेदांता ग्रुप की कंपनी पर ब्रोकरेज बुलिश, 2 महीने में दे सकता है 25% से ज्यादा रिटर्न
रिटायरमेंट पर चाहिए 4 करोड़ तो रट लीजिए 30+10+30 का फॉर्मूला, रईसी में कटेगा बुढ़ापा...लोग पूछेंगे कैसे किया?
Written By: सुचिता मिश्रा
Wed, May 21, 2025 08:40 AM IST
बुढ़ापा वो पड़ाव है जब आपका शरीर बहुत मेहनत करने लायक नहीं होता, लेकिन आपकी जरूरतें बढ़ जाती हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरत पैसों की होती है. यही वजह है कि जॉब के समय से ही लोग रिटायरमेंट की प्लानिंग करने लगते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी ओल्ड ऐज बहुत आरामदायक तरीके से बीते और उम्र की उस स्टेज पर आपको किसी के ऊपर निर्भर न होना पड़े, तो 30+10+30 का फॉर्मूला समझ लीजिए. इस फॉर्मूले के जरिए आप 4 करोड़ तक का फंड तैयार कर सकते हैं और अपने बुढ़ापे को रईसी के साथ बिता सकते हैं.
1/5
जानिए क्या करना होगा

बुढ़ापे को सिक्योर करने के लिए आपको सबसे पहले निवेश शुरू करना होगा. ये निवेश SIP में करें क्योंकि SIP में पैसे को तेजी से बढ़ाने की क्षमता है. मार्केट लिंक्ड स्कीम होने के बावजूद इसमें शेयर की तुलना में जोखिम कम होता है. SIP का औसत रिटर्न 12% के आसपास है, ऐसे में माना जाता है कि ये ऐसी स्कीम है कि जिसमें महंगाई को मात देने की क्षमता है. यही वजह है कि ज्यादातर एक्सपर्ट अपने पोर्टफोलियो में SIP को शामिल करने की बात कहते हैं.
2/5
क्या है 30+10+30 का फॉर्मूला

TRENDING NOW
3/5
कितने की SIP शुरू करनी होगी?

60 की उम्र तक 4 करोड़ का फंड जोड़ने के लिए आपको 5,000 रुपए की SIP से शुरुआत करनी होगी. उसके बाद हर साल 10% का टॉप-अप लगाते हुए इसे 30 साल तक चलाना होगा. मान लीजिए कि आपने एक साल तक हर महीने 5,000 की SIP चलाई, अगले साल आपको 5,000 का 10% यानी 500 रुपए इसमें बढ़ाने होंगे. ऐसे में आपकी SIP 5,500 रुपए की हो जाएगी. उसके अगले साल आपको 5,500 का 10% यानी 550 रुपए बढ़ाने होंगे. ऐसे में आपकी SIP 6050 रुपए की हो जाएगी. इसी तरह साल दर साल आपको 10% का इजाफा करते जाना है.
4/5
अब समझिए कैसे बनेगा 4 करोड़ का फंड

मान लीजिए आपने 30 की उम्र पर 5,000 की SIP शुरू की और हर साल 10% का टॉप-अप लगाते हुए इसे पूरे 30 साल तक चलाया. ऐसे में 30 साल में आप कुल 98,69,641 रुपए का निवेश करेंगे. 12% रिटर्न के हिसाब से देखें तो आपको 3,00,59,240 रुपए का ब्याज मिलेगा. इस तरह 98,69,641 + 3,00,59,240 = 3,99,28,881 (करीब 4 करोड़) का फंड बनेगा. इस तरह आप 60 की उम्र पर 4 करोड़ के मालिक बन जाएंगे.
5/5
ध्यान रहे ये बात

SIP मार्केट लिंक्ड स्कीम है, इसमें निश्चित रिटर्न नहीं होता है. यहां 12% के औसत रिटर्न के हिसाब से अनुमान के आधार पर कैलकुलेशन किया गया है. ये रिटर्न कम या ज्यादा भी हो सकता है. इसके अलावा ध्यान रखें कि SIP कई तरह की होती हैं. किस SIP के जरिए आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं, उस हिसाब से इसका चुनाव करें. इसके लिए आप फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह ले सकते हैं.
recommended PHOTOS

सामान ज्यादा और कार की डिग्गी पड़ गई छोटी! ये हैं देश की वो 10 कार जहां मिलता है 521 लीटर तक का Boot Space
