4.3 करोड़ नौकरीपेशा के फायदे की खबर, Labor मिनिस्ट्री ने दी इस काम की छूट
Written By: अंकिता वर्मा
Wed, May 20, 2020 10:45 AM IST
4.3 करोड़ नौकरीपेशा के फायदे की खबर है. अगर आप अपना PF योगदान बढ़ाना चाहते हैं तो सरकार ने इसकी छूट दी है. श्रम मंत्रालय ने कहा है कि कर्मचारी तीन महीने तक अपने मूल वेतन (BasiC salary) की नई सीमा 10 प्रतिशत से अधिक भविष्य निधि (pf) में योगदान कर सकते हैं. हालांकि employer को कर्मचारियों के बराबर योगदान देने की जरूरत नहीं है.
1/5
ज्यादा योगदान का विकल्प
2/5
3 महीने का अंशदान
बयान के मुताबिक जून, जुलाई और अगस्त में मिलने वाले मई, जून और जुलाई के वेतन में employer का योगदान 10 प्रतिशत ही होगा. मंत्रालय ने pf में योगदान के 10 प्रतिशत से योगदान को नोटिफाई कर दिया है. इस फैसले से संगठित क्षेत्र के 4.3 करोड़ कर्मचारी घर अधिक वेतन ले जा सकेंगे और कोरोना वायरस महामारी के चलते नकदी संकट से जूझ रहे नियोक्ताओं को भी कुछ राहत मिलेगी.
TRENDING NOW
3/5
प्रॉविडेंट फंड
4/5