सरकार ने NPS खाता धारकों को दी बड़ी राहत, खाते से निकाल सकेंगे इतने पैसे
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Apr 13, 2020 02:13 PM IST
कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in India) महामारी covid 19 पर लगाम लगाने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. इसके चलते लगभग सभी आर्थिक गतिविधियां बंद हैं. इस मुश्किल समय में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने एनपीएस खाताधारकों (NPS account holder) को बड़ी राहत दी है.
1/5
सरकार ने दी बड़ी राहत
पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने एनपीएस खाताधारकों को कोरोना वायरस की महामारी के इलाज में आने वाले खर्च के लिए NPS अकाउंट से आंशिक तौर पर निकासी (withdrawal) की अनुमति दी है. भारत सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी घोषित किया गया है. NPS सब्सक्राइबर्स इलाज के लिए अपने जीवनसाधी, बच्चों इसमें कानूनी रूप से गोद लिए बच्चे और आश्रित माता-पिता भी शामिल हैं, के इलाज के लिए आंशिक निकासी की छूट का फायदा ले सकते हैं. एनपीएस से आंशिक निकासी के अन्य नियम समान हैं.
2/5
जानिए क्या है National Pension Scheme(NPS)
नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस एक सरकारी रिटायरमेंट सेविंग पेंशन स्कीम है, जिसे केन्द्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 को लॉन्च किया था. इस तारीख के बाद ज्वाइन करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए यह योजना अनिवार्य है. साल 2009 के बाद से इस योजना को प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए भी खोल दिया गया. अब सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाला कोई भी कर्मचारी अपनी मर्जी से इस योजना में शामिल हो सकता है. रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी एनपीएस का एक हिस्सा निकाल सकते हैं और बाकी रकम से रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम के लिए एनुइटी ले सकते हैं.
TRENDING NOW
3/5
National Pension Scheme(NPS) खाते से आंशिक निकासी के ये हैं नियम
NPS सब्सक्राइबर्स जब से अपने खाते के शुरू होने के तीन साल के बाद ही आंशिक निकासी कर सकते हैं. NPS से आंशिक निकासी हायर एजुकेशन/बच्चों की शादी, घर की खरीद/निर्माण और गंभीर बीमारी के इलाज में होने वाले खर्चों के लिए की जा सकती है. एनपीएस खाते में से सिर्फ तीन बार ही किसी बड़ी जरुरत के लिए पैसे निकाले जा सकते हैं. खाते से मैच्योरिटी तक 3 बार ही पैसे निकाले जा सकते हैं. आंशिक निकासी का आवेदन करने की तारीख को सब्सक्राइबर द्वारा किए गए योगदान का अधिकतम 25 फीसदी पैसा निकालने की ही अनुमति है.
4/5