Published: 8:54 AM, Jan 30, 2025
|Updated: 9:10 AM, Jan 30, 2025
म्यूचुअल फंड्स निवेश का एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसके जरिए आप अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं. लेकिन अगर आप पहली बार म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों की जानकारी जरूर होनी चाहिए. जानिए वो 8 बातें जिन्हें अगर आपने समझ लिया तो आप Mutual Funds से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके बाद आप खुद की समझदारी पर गुरूर करेंगे.

1/8
म्यूचुअल फंड एक ऐसी योजना है, जहां कई निवेशकों का पैसा इकट्ठा कर के अलग-अलग शेयर, बॉन्ड और अन्य संपत्तियों में निवेश किया जाता है. ये एक प्रोफेशनल फंड मैनेजर द्वारा संचालित होता है. उदाहरण के लिए, अगर आप एक इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो आपका पैसा अलग-अलग कंपनियों के शेयरों में लगाया जाएगा, जिससे जोखिम कम होगा.

2/8
हर निवेश का एक मकसद होना चाहिए. आप किसके लिए बचत कर रहे हैं? ये आपको पता होना चाहिए. इससे आप फाइनेंशियल प्लानिंग बेहतर तरीके से कर पाएंगे. लंबी अवधि के लिए जैसे रिटायरमेंट या बच्चों की शिक्षा के लिए पैसा इकट्ठा करना है और लॉन्ग टाइम इन्वेस्टमेंट करना चाह रहे हैं तो इक्विटी फंड में निवेश करें. छोटी अवधि के लिए सुरक्षित निवेश का ऑप्शन चुनें और डेट फंड को चुनना बेहतर होगा. मध्यम अवधि के निवेश और मध्यम जोखिम के लिए बैलेंस्ड फंड को चुन सकते हैं.

3/8
हर व्यक्ति की जोखिम उठाने की क्षमता अलग होती है. अगर आप युवा हैं और अधिक जोखिम उठा सकते हैं, तो इक्विटी फंड चुन सकते हैं. अगर आप रिटायर हो चुके हैं और स्थिरता चाहते हैं, तो डेट फंड बेहतर रहेगा.कहीं कोई कन्फ्यूजन है तो फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद लें.

4/8
म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है, जहां आपके निवेश इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्टोर किए जाते हैं. डीमैट अकाउंट खोलते समय देखें कि फीस और एनुअल मेंटेनेंस चार्ज क्या है? क्या ये निवेश को ट्रैक करने की सुविधा देता है?

5/8
निवेश करने से पहले म्यूचुअल फंड के पिछले प्रदर्शन की जांच करें. क्या फंड ने पिछले 3-5 साल में स्थिर रिटर्न दिया है? वहां के फंड मैनेजर की योग्यता कैसी है? एक्सपेंस रेश्यो (फीस) कम है या ज्यादा? इन सब बातों पर गौर करें. इसके अलावा अच्छे प्रदर्शन वाले फंड को ही चुनें.

6/8
सारा पैसा एक ही फंड में लगाने के बजाय, इसे अलग-अलग फंड्स में निवेश करें. बेहतर ग्रोथ के लिए इक्विटी फंड, स्थिरता के लिए डेट फंड्स और किसी खास सेक्टर में निवेश करने के लिए सेक्टर-विशेष फंड को पोर्टफोलियो में शामिल करें. ये तरीका आपको बाजार की अस्थिरता से बचाने में मदद करेगा.

7/8
म्यूचुअल फंड लंबी अवधि के निवेश के लिए होते हैं. बाजार में उतार-चढ़ाव से घबराकर कोई फैसला न लें. जैसे कई बार जब बाजार गिरता है, तो तमाम निवेशक घबरा कर पैसा निकाल लेते हैं, जिससे उन्हें नुकसान होता है.

8/8
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड्स में निवेश का एक शानदार तरीका है, जहां आप हर महीने एक तय राशि निवेश कर सकते हैं. ये मार्केट के उतार-चढ़ाव का प्रभाव कम करता है. निवेश में अनुशासन बनाए रखता है. इसके अलावा आप सिर्फ 500 रुपए से भी इसमें निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.