- 15 दिनों में धमाकेदार रिटर्न! ब्रोकरेज ने चुने 3 बेहतरीन Defence Stocks
- आधा इंडिया नहीं जानता Asset Allocation का 'जादुई' फॉर्मूला! जानिए कैसे जोखिम कम करके दिलाता है हाई रिटर्न
- Iran-Israel War: क्या हो गया सीजफायर का ऐलान! या ट्रंप ने कर दी जल्दबाजी? आखिर क्यों ईरान ने कही ये बात
- दलाल स्ट्रीट पर 2 आईपीओ की एंट्री से लेकर Cochin Shipyard के इस बड़े ऑर्डर तक, फोकस में रहेंगे ये शेयर
- मानसून में नेशनल हाईवे पर गाड़ी चलाना ना हो जाए मुश्किल! NHAI ने उठाए ये सख्त कदम
चाय के पैसे से SIP का 'रॉकेट'! ये सीक्रेट ट्रिक आपको बना सकती है करोड़पति,क्या है ये छोटा पैकेट का बड़ा धमाका?
Written By: ऐश्वर्य अवस्थी
Wed, May 14, 2025 07:30 AM IST
SIP Money Making Idea: समय रहते सही इन्वेस्टमेंट हर किसी के लिए जरूरी माना जाता है.अगर आप फ्यूचर टेंशन फ्री चाहते हैं तो फिर एसआईपी में निवेश करना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. जी हां छोटी सी रकम में भी आप आसानी से एसआईपी में निवेश शुरू कर सकते हैं.अगर आप महज 900 रुपए की एसआईपी भी शुरू करेंगे तो भी खुद के लिए अच्छा फंड बना सकते हैं. तो चलिए जानेंगे एसआईपी की मनी मेकिंग वाली ट्रिक.
1/6
रोज के खर्चे खा जाते हैं सपने?

2/6
SIP बनेगी पैसों की गुल्लक

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट का एक सीधा-सरल तरीका है. इसमें आप अपनी सुविधा के हिसाब से हर महीने या तय समय पर एक छोटी सी रकम अपनी पसंद के म्यूचुअल फंड में डालते हैं.एसआईपी को वैसा ही मानते हैं जैसे आप अपने गुल्लक में रोज पैसे डालते हैं, बस फर्क इतना है कि यहां आपका पैसा 'बढ़ता' भी है.
TRENDING NOW
3/6
चाय जितने पैसे में एसआईपी

4/6
SIP करेगी सपना साकार!

5/6
SIP के 3 सीक्रेट टिप्स

6/6
तो कब शुरू कर रहे हैं

ये कटु सत्य है कि SIP कोई 'जल्दी अमीर बनने' की स्कीम नहीं है, लेकिन समय के साथ लॉन्ग टाइम के लिए इसमें निवेश करेंगे तो जरूर खुद के लिए अच्छा फंड बना सकते हैं. कम से कम 25 साल की उम्र तक एसआईपी में इन्वेस्टमेंट जरूर शुरू कर देना चाहिए.SIP के बारे में और जानने या निवेश शुरू करने के लिए अपने वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें.(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं, रिटर्न की गारंटी नहीं है)
recommended PHOTOS

SIP बनाएगी'धनवान', समझें ₹4,100,₹5,100,₹6,100 या ₹7,100, का पूरा रिटर्न चार्ट, आधा भारत नहीं जानता है ये कमाल का कैलकुलेशन
