सैलरी वालों के लिए ये हैं LIC के 5 बेस्ट प्लान, निवेश करके उठा सकते हैं बड़ा फायदा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Aug 27, 2020 11:35 AM IST
आमतौर पर जब भी सेविंग्स की बात आती है तो ज्यादा लोग सरकारी योजना और बैंक की बचत स्कीम में निवेश करते हैं. यकीनन मुश्किल वक्त में बचत और निवेश ही काम आता है. परिवार की सुरक्षा और आर्थिक मजबूती के लिए कई निवेश ऑप्शन बाजार में मौजूद हैं. लेकिन, LIC की पॉलिसी को सबसे सुरक्षित और बेहतर माना जाता है. आज हम LIC के कुछ ऐसे प्लान्स आपको बता रहे हैं, जो भविष्य में आपको आर्थिक सुरक्षा देंगे.
1/5
Jeevan amar plan
LIC का जीवन अमर प्लान (Jeevan amar plan) 18 से 65 वर्ष के लोगों के लिए है. पॉलिसी की मैच्योरिटी ऐज (अधिकतम) 80 साल है. पॉलिसी ग्राहक को मृत्यु तक का लाइफ कवर देती है. पॉलिसी टर्म 10 साल से लेकर 40 साल तक रहता है. पॉलिसी में स्मोकर्स को भी कवर किया जाता है. हालांकि, स्मोकर्स के लिए ज्यादा प्रीमियम है. पुरुष की तुलना में महिलाओं के लिए प्रीमियम थोड़ा कम है. रेगुलर प्रीमियम विकल्प के तहत कोई सरेंडर वैल्यू नहीं मिलेगी. जो लोग इसमें ज्यादा राशि इंश्योर करना चाहते हैं उन्हें भी इसमें बड़े डिस्काउंट दिए गए हैं. 1 करोड़ रुपए की राशि पर ग्राहक को 20% तक का डिस्काउंट मिलता है.
2/5
Jeevan Labh
LIC के इस प्लान में पॉलिसी की मैच्योरिटी पर मोटी रकम मिलती है. पॉलिसी पूरी होने से पहले ग्राहक की मृत्यु हो जाए तो उसके परिवार को वित्तीय मदद मिलती है. पॉलिसी होल्डर LIC के मुनाफे में भी भागीदारी रखता है. पॉलिसी में फाइनल एडिशनल बोनस नॉमिनी को मिलता है. प्रीमियम पेमेंट के मोड के आधार पर भी ग्राहक को 2% की वार्षिक छूट दी जाती है. हालांकि ये प्रीमियम इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के दायरे में नहीं आते.
TRENDING NOW
3/5
Jeevan umang
4/5
New Jeevan anand
LIC की इस पॉलिसी में 18 वर्ष या उससे ज्यादा का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. पॉलिसी लेने की अधिकतम उम्र 50 वर्ष तय है. न्यूनतम 1 लाख रुपए का सम अश्योर्ड लेना जरूरी है. न्यू जीवन आनंद (New Jeevan anand) पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होने पर नॉमिनी को सुनिश्चित और एकीकृत बोनस मिलता है. पॉलिसी होल्डर इसके पूरे टर्म के दौरान जीवित रहता है तो उसे जमा बोनस के साथ सुनिश्चित मूल राशि दी जाएगी.
5/5