इनकम टैक्स ने किया खास इंतजाम, चंदे की रकम पर ऐसे मिल जाएगी 100% छूट
Written By: अंकिता वर्मा
Sat, Apr 11, 2020 03:29 PM IST
कोरोना वायरस (coronavirus) संकट में अगर आपने देश की मदद के लिए PM cares fund में चंदा दिया है तो आपको उसमें 100% Tax छूट मिलेगी. Income tax विभाग ने इसके लिए एक तरीका भी सोच लिया है.
1/6
PM केयर्स फंड
2/6
सीबीडीटी
पीएम केयर्स फंड में दिये जाने वाले योगदान को आयकर से पूरी तरह छूट प्राप्त है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक नोटिस में कहा कि अगर कर्मचारी अपने नियोक्ता के जरिये वेतन से पीएम केयर्स फंड में योगदान देते हैं, तो ऐसे में हर कर्मचारी के लिये अलग से 80जी के तहत प्रमाणपत्र जारी नहीं किये जायेंगे, क्योंकि ये योगदान एकीकृत भुगतान के जरिये हो रहे हैं.
TRENDING NOW
3/6
सेक्शन 80जी
4/6
सैलरी का हिस्सा
5/6
Tax में छूट
6/6