बीमा पॉलिसी लेना है तो हो जाएं सावधान! अब ड्राइविंग, ट्रैवल और शॉपिंग डेटा का भी पड़ने वाला है प्रीमियम पर असर
Written By: एकता सूरी
Thu, Mar 20, 2025 04:07 PM IST
Personalised Insurance Policy: जल्द ही बीमा कंपनियां आपके लाइउस्टाइल डेटा के आधार पर आपकी जीवनशैली, खर्च और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को देखकर प्रीमियम तय कर सकती हैं. स्मार्टवॉच डेटा, वाहन उपयोग, यात्रा पैटर्न और शॉपिंग आदतों से बीमा कंपनियां आपका जोखिम आंकती हैं और उसी के अनुसार पर्सनलाइज़्ड बीमा प्लान देती हैं.
1/6
स्मार्टवॉच डेटा और बीमा प्रीमियम

2/6
वाहन डेटा और बीमा प्रीमियम

सुरक्षित ड्राइविंग (धीमी गति, स्मूथ ब्रेकिंग, सही लेन का पालन) करने से बीमा सस्ता हो सकता है. तेज रफ्तार, अचानक ब्रेकिंग, रात में ड्राइविंग करने से दुर्घटना का जोखिम बढ़ता है और प्रीमियम अधिक हो सकता है.गाड़ी का अधिक उपयोग (ज्यादा किलोमीटर चलाना) ज्यादा वियर एंड टियर को बढ़ाता है, जिससे कि मेंटेनेंस लागत बढ़ेगी. ऐसे में बीमा महंगा हो सकता है.
TRENDING NOW
3/6
इन्हें देना होगा कम प्रीमियम

4/6
यात्रा डेटा और बीमा प्रीमियम

5/6
शॉपिंग डेटा और बीमा प्रीमियम

6/6
इनके लिए होंगे पर्सनलाइज़्ड इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स
