इनकम टैक्स विभाग ने दी एक और छूट, Form 16 जारी करने की तारीख भी बढ़ाई
Written By: अंकिता वर्मा
Wed, Apr 15, 2020 04:42 PM IST
देश में कारोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने Lockdown 3 मई तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही नौकरीपेशा के लिए Tax संबंधी कामों में भी डेडलाइन बढ़ाई गई है. इसे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है. नया फैसला Form 16 को जारी करने को लेकर आया है. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक अब Form 16 जारी करने की तारीख 30 जून कर दी गई है.
1/5
फॉर्म 16
2/5
टीडीएस रिटर्न
TRENDING NOW
3/5
इनकम टैक्स एडवाइजरी
इसके साथ ही Income tax ने एडवाइजरी भी जारी की थी. यानि अगर आप कोरोना वायरस (coronavirus) संकट में PM cares fund में चंदा दे रहे हैं तो आपको उसमें 100% Tax छूट मिलेगी. आयकर विभाग ने कहा है कि कर्मचारियों द्वारा आपात स्थितियों में PM Cares fund में वेतन से योगदान को नियोक्ताओं को Form 16 TDS प्रमाणपत्र में दर्शाना होगा.
4/5
कारोबारी साल
5/5