- ईरान-इजराइल की जंग में कूदा अमेरिका, ईरान की 3 न्यूक्लियर साइट्स को किया तबाह, खुद डोनाल्ड ट्रंप ने दी जानकारी
- Israel-Iran War: इजराइल के स्टॉक एक्सचेंज पर गिरी मिसाइल, फिर भी गोली की रफ्तार से इस हफ्ते क्यों भागा बाजार?
- क्या होते हैं Bunker Buster Bomb? हाथी जितना है वजन, फटता है 'पाताल' में जाकर, बस US के पास है ये वाला विमान!
- भारत ने रूस से बढ़ाई तेल खरीद, पश्चिम एशिया से भी आगे निकला जून में आयात
- वेदांता ग्रुप की कंपनी पर ब्रोकरेज बुलिश, 2 महीने में दे सकता है 25% से ज्यादा रिटर्न
20 साल में बनना है करोड़पति तो नोट कर लीजिए पैसा बनाने वाली इस सीक्रेट स्ट्रेटजी की डीटेल, हर कोई पूछेगा राज
Written By: ऐश्वर्य अवस्थी
Tue, May 13, 2025 08:01 AM IST
SIP calculation: लोगों के बीच धीरे-धीरे एसआईपी की वैल्यू बढ़ती जा रही है. असल में फ्यूचर की सेफ्टी के लिए लोग एसआईपी को अच्छा ऑप्शन मान रहे हैं. तो अभी अगर आप अभी 30 के साल के हैं आने वाले 20 सालों में यानी कि 50 की एज में करोड़पति बन सकते हैं. वैसे 50 की उम्र में करोड़पति बनने के लिए आपको एसआईपी के सही फॉर्मूला को फॉलो करना होगा.तो जानेंगे 20 साल में करोड़पति बनने के लिए हर महीने कितने रूपये की एसआईपी शुरू करें.
1/7
एसआईपी का धांसू फॉर्मूला

SIP(Systematic investment plan) में निवेश करना निवेशकों को काफी पसंद होता है.असल में आज के समय में अगर आप थोड़ा रिस्क लेकर अच्छा फंड खुद के लिए बनाना चाहते हैं तो फिर एसआईपी एक धमाकेदार ऑप्शन साबित हो सकती है. वैसे तो एसआईपी मार्केट जोखिमों के अधीन होती है लेकिन अगर सही फॉर्मूला के साथ इसमें निवेश किया जाए तो आप बस 20 साल में ही करोड़पति बन सकते हैं.
2/7
क्या है एसआईपी का मनी मेकिंग फॉर्मूला

TRENDING NOW
3/7
कितना का करें इन्वेस्टमेंट

4/7
निवेश करें शुरू

5/7
कितना मिलेगा एसआईपी पर रिटर्न

6/7
कब तक करना होगा निवेश

7/7
मैच्योरिटी का कैलकुलेशन

तो फिर अब हम एसआईपी का मनी मेकिंग वाला कैलकुलेशन भी समझ लेते हैं. अगर आप 15,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट बस 20 साल तक जारी रखेंगे तो आपकी निवेश राशि ₹36,00,000 होगी. इस इन्वेस्टमेंट पर 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से फंड ₹1,01,97,860 मिलेगा. फिर इन्वेस्टमेंट राशि और रिटर्न को कैलकुलेट करके मैच्योरिटी पर आपको टोटल फंड ₹1,37,97,860 के करीब मिलेगा.(नोट-निवेश से पहले एसआईपी कैलकुलेशन से फंड और रिटर्न की सारी जानकारी हासिल करें)
recommended PHOTOS

सामान ज्यादा और कार की डिग्गी पड़ गई छोटी! ये हैं देश की वो 10 कार जहां मिलता है 521 लीटर तक का Boot Space
