Published: 8:00 AM, Oct 9, 2025
|Updated: 8:00 AM, Oct 9, 2025
रिटायरमेंट के बाद फाइनेंशियल आजादी (Financial Freedom) हर किसी का सपना होता है. अगर आप समय रहते सही प्लानिंग करें तो 1 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट फंड (Retirement Corpus) बनाना मुश्किल नहीं है. इसके लिए जरूरी है कि आप जल्दी बचत शुरू करें, समझदारी से निवेश करें और समय-समय पर अपनी फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी की समीक्षा करते रहें.

1/5
सबसे पहले यह तय करें कि आपको आराम से रिटायर होने के लिए कितने पैसे की जरूरत होगी और उस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आपके पास कितने साल हैं.

2/5
जितनी जल्दी आप बचत शुरू करेंगे, आपके पैसे को बढ़ने के लिए उतना ही ज्यादा समय मिलेगा. इससे हर महीने बचाने की जरूरत कम पड़ती है.

3/5
अपने बैंक अकाउंट से हर महीने ऑटोमैटिक ट्रांसफर सेट करें, ताकि रिटायरमेंट के लिए बचत एक नियमित आदत बन जाए.

4/5
अपनी उम्र और जोखिम सहने की क्षमता के हिसाब से निवेश को इक्विटी, डेट और सुरक्षित इंस्ट्रूमेंट्स में बैलेंस करें.

5/5
हर साल अपने निवेश को जांचें, जरूरत हो तो बदलाव करें और सही इंश्योरेंस लेकर अपने मुनाफे की सुरक्षा करें.