अक्षय तृतीया पर बैंक भी दे रहे हैं सोना खरीदने का विकल्प, इस तरह से खरीदें सोना
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Apr 26, 2020 01:21 PM IST
देश में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर बड़े पैमाने पर सोने की खरीददारी होती है. इस दिन सोना (Gold) खरीदना शुभ माना जाता है. काफी सोना बैंकों से भी खरीदा जाता है. इस साल अक्षय तृतीया रविवार 26 अप्रैल को पड़ा है. अक्षय तृतीया को ध्यान में रखते हुए बैंक छुट्टी के दिन भी सोने की बिक्री कर रहे हैं. दरअसल बैंक ऑनलाइन ई गोल्ड उपलब्ध करा रहे हैं. HDFC बैंक अपने ग्राहकों को मैसेज भेज कर अपने E-Gold ऑफर के बारे में बता रहा है.
1/5
ये हैं E-Gold खरीदने के फायदे
HDFC Bank के NetBanking platform के जरिए आप भी E-Gold खरीद सकते हैं. आप ई गोल्ड खीदर कर अपने गोल्ड वॉलेट में इसे रख सकते हैं. आप ई गोल्ड में एक रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. आप किसी भी समय सोना खरीद कर अपने वॉलेट में रख सकते हैं.आप इस ई गोल्ड में छुट्टी या किसी भी वर्किंग डे में निवेश शुरू कर सकते हैं. आपको Live gold prices पर सोना खरीदने को मिलता है.
2/5
इस तरह से कर सकते हैं निवेश
E-Gold में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग के लिए लॉगइन करना होगा, इसके बाद आपको बिल पे और रीचार्ज विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको इनवेस्ट विकल्प पर क्लिक करना होगा. यहां से आप सोने सोने में निवेश कर सकते हैं. Login to NetBanking > Click on BillPay & Recharge > Invest > Gold.इस स्कीम के जरिए निवेश के लिए अधिक जानकारी के लिए आप टोल फ्री नम्बर 888 1000 800 पर फोन कर सकते हैं.
TRENDING NOW
3/5
बंद रहेगा सराफा बाजार ऐसे करें निवेश
लॉकडाउन होने के कारण ज्वैलरी इंडस्ट्री के लिए यह अक्षय तृतीया फीकी ही रहने वाली है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस साल लोग बड़े पैमाने पर ऑनलाइन माध्यमों से सोने में निवेश करेंगे. देश भर में सर्राफा बाजार (Bullion market) बंद होने के चलते बड़ी संख्या में ज्वैलर ऑनलाइन सोना खरीदने (Buy gold online) का विकल्प दे रहे हैं.
4/5
डिजिटल गोल्ड में कर सकते हैं निवेश
5/5