Home Loan तो चुका दिया NOC लिया क्या? जानें इसे लेना क्यों है जरूरी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Apr 12, 2020 06:55 PM IST
होम लोन (Home Loan) की सभी किस्त चुकाने के बाद जिस सुकून का एहसास होता है, उसे सिर्फ किस्त चुकाने वाला ही समझ सकता है. लेकिन सभी किस्त चुकाना ही पर्याप्त नहीं. इसके बाद लोन देने वाले बैंक या NBFC से एनओसी (NOC) लेना भी जरूरी है. कोई पूछ सकता है कि जब पूरा लोन चुका दिया है, तो एनओसी लेना क्यों जरूरी है. आइए हम यहां जानते हैं कि इसके क्या फायदे हैं.
1/4
एनओसी का मतलब कोई देनदारी नहीं
2/4
एनओसी से ही लोन होता है क्लोज
TRENDING NOW
3/4
पिछला लोन क्लोज माना जाता है
4/4