Crorepati Calculator: सिर्फ ₹200 की बचत से ₹32 लाख, फिर उसको कैसे बनाएं 1 करोड़, बस पूरी करनी होगी ये शर्त
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jul 19, 2022 03:49 PM IST
Crorepati Calculator: अगर आप रोज 200 रुपए की सेविंग करें और हर महीने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम में निवेश करें तो अगले 20 साल में आपके पास करीब 32 लाख रुपए जमा होंगे. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) एक लॉन्ग टर्म सेविंग्स है. PPF पर अभी 7.1 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग (Compound Interest) के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. PPF स्कीम आपको करोड़पति भी बना सकती है. अगर PPF के जरिए 1 करोड़ रुपए का फंड जुटाने की प्लानिंग है तो ये सपना भी पूरा हो सकता है.
1/8
PPF में निवेश
पोस्ट ऑफिस (Post office) या बैंक ब्रांच में आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट खुलवा सकते हैं. यह अकाउंट महज 500 रुपए खुलवाया जा सकता है. इसमें सालाना 1.50 लाख रुपए तक जमा किया जा सकता है. इस अकाउंट की मैच्योरिटी 15 साल होती है. लेकिन, मैच्योरिटी के बाद इसे 5-5 साल के ब्रैकेट में आगे एक्सटेंड करने की सुविधा है.
2/8
कैसे तैयार होगा 32 लाख का फंड?
अगर आप रोज 200 रुपए बचाते हैं तो हर महीने आप करीब 6000 रुपए की सेविंग कर लेंगे. अब अगर 6000 रुपए मंथली PPF अकाउंट में निवेश करें और इसे 20 साल तक बनाए रखें तो मैच्योरिटी पर 3,195,984 रुपए मिलेंगे. यह कैलकुलेशन 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दर अगले 20 तक के लिए मानकर की गई है. ब्याज दर बदलने पर मैच्योरिटी की रकम बदल सकती है. PPF में कम्पाउंडिंग सालाना होती है.
TRENDING NOW
3/8
कम उम्र में शुरू करने का फायदा
4/8
PPF के फायदे
5/8
PPF पर कैसे जुड़ता है ब्याज
6/8
कैलकुलेटर: कैसे बनेगा 1 करोड़ का फंड
PPF की मेच्योरिटी 15 साल की होती है और खाते में हर महीने अधिकतम 12500 रुपए जमा कर सकते हैं यानी सालाना 1.5 लाख रुपए. यहां आपको मेच्योरिटी तक हर महीने की 5 तारीख के पहले 12500 रुपए का अधिकतम योगदान करना होगा. 7.1 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से मेच्योरिटी पर कुल वैल्यू 40,68,209 रुपए होगी. PPF खाते को मेच्योरिटी के बाद 5-5 साल एक्सटेंड करनें का भी विकल्प है. ऐसे में 25 साल तक योगदान जारी रहने पर कंपाउंडिंग ब्याज से आपके निवेश की कुल वैल्यू 1.03 करोड़ रुपए (Crorepati Calculator) होगी.
7/8