काम की बात: Credit Card के कर्ज से छुटकारा पाने का आसान तरीका, याद रखें ये 4 टिप्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jun 03, 2022 12:36 PM IST
Credit Card easy debt repay Tips: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल में अगर सावधानी नहीं रखी जाए, तो यह आपको भारी कर्ज के जाल में फंसा सकता है. कई बार हालात ऐसे होते हैं कि हम चाहकर भी क्रेडिट कार्ड का पेमेंट समय पर नहीं कर पाते हैं. कोरोना महामारी के दौरान जब अचानक लोगों की जॉब चली गई, तो इस तरह के मामले देखने को मिले. अगर आप किसी भी वजह से क्रेडिट कार्ड के कर्ज में फंस गए हैं, तो घबराए नहीं, इससे बाहर निकलने का भी रास्ता है. आइए जानते हैं ऐसे 4 तरीकों के बारे में...
1/4
रिपेमेंट स्ट्रैटजी बनाएं
क्रेडिट कार्ड के कर्ज से छुटकारा पाने के लिए आपको रिपेमेंट गोल और उसकी एक स्ट्रैटजी बनानी होगी. इसमें चार बातें समझने की जरूरत है. पहला, अगर आपकी सेविंग्स ज्यादा है, तो मिनिमम अमाउंट से ज्यादा बकाया चुकाए. इससे आपका ब्याज कम होगा. दूसरा डेट स्लोबॉल, इसका मतलब यह कि पहले आप छोटे-छोट कर्ज को पहले चुकाएं. इससे थोड़े सयम बाद बड़े कर्ज को चुकाने के लिए पर्याप्त अमाउंट आपके पास होगा.
2/4
बैंक या कंपनी से बात करें
TRENDING NOW
3/4
कर्ज को सिंगल अकाउंट में लाएं
4/4