Credit Card Limit: पुराने क्रेडिट कार्ड पर ही कर सकते हैं ज्यादा खर्च, लेकिन CUR का खयाल करके, याद रखें ये 6 बातें
Written By: तूलिका कुशवाहा
Wed, May 10, 2023 01:16 PM IST
Credit Card Limit: क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने की सबसे बड़ी वजह और सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये ऐसी सिचुएशन में आपका खर्च कवर करता है, जब आप एक्स्ट्रा खर्च का बोझ नहीं उठा सकते. लेकिन कभी-कभी आपके खर्च आपकी लिमिट से बाहर हो जाते हैं, या फिर आपको अचानक कोई इमरजेंसी आ जाती है, ऐसे में आपको ज्यादा क्रेडिट कार्ड लिमिट की जरूरत महसूस होती है. अच्छी बात है कि आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं. बैंक आपको ये सुविधा देते हैं. आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के लिए बैंक के पास ऐप्लीकेशन डाल सकते हैं. इसके लिए बैंक आपको कुछ पैमानों पर चेक करते हैं और देखते हैं कि आपकी लिमिट बढ़ाई जा सकती है या नहीं.
1/6
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के फायदे
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के कई फायदे हैं. सबसे पहले तो आपके क्रेडिट कार्ड की ज्यादा लिमिट होने पर आपकी ज्यादा जरूरतें कवर हो जाती हैं. अगर आपको लाइफस्टाइल खर्चों या फिर मेडिकल खर्चों या फिर बच्चे की फीस के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ती है तो आपको बैकअप मिल जाता है. इससे आपकी बाइंग पावर बढ़ती है.
2/6
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो से बेहतर होता है क्रेडिट स्कोर
TRENDING NOW
3/6
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो का लॉजिक
इसे ऐसे समझिए, मान लीजिए आप अपने अधिकतर खर्चों के लिए क्रेडिट कार्ड पर निर्भर रह रहे हैं. आपका CUR 70-80% पहुंच गया है. यानी कि आप लिमिट का 80 पर्सेंट तक खर्च कर रहे हैं. ऐसे में बैंक को लगेगा कि आपके पास अपने खर्चों को कवर करने के लिए पैसे नहीं हैं और आप लोन डिफॉल्ट कर सकते हैं. ऐसे में आपके क्रेडिट स्कोर पर तो असर पड़ता ही है, साथ आपको लोन मिलने में भी दिक्कत हो सकती है. क्योंकि एक थंबरूल ये है कि बैंक उसे ही लोन देना चाहते हैं, जिससे उन्हें पता हो कि उन्हें किस्त के रूप में रेगुलर इनकम मिलती रहेगी.
4/6
लेकिन क्रेडिट स्कोर बढ़ाने से पहले याद रखें ये बातें
5/6
ज्यादा ब्याज भरना पड़ता है
6/6