- SIP या PPF…सालाना ₹1,50,000 का निवेश कहां पकड़ेगा रॉकेट की रफ्तार! 15 साल में कौन सी स्कीम देगी कितना रिटर्न?
- ये 8 गलती करने वाले नहीं पीट पाते म्यूचुअल फंड से पैसा, तुरंत नोट कर लें डीटेल वरना करोड़पति बनने का सपना भूल जाइए
- ये कोई नहीं बताएगा..पैसों का संकट? ये हैं 5 'स्मार्ट' मौके जब पर्सनल लोन लेना मजबूरी नहीं, समझदारी हो सकती है! लेकिन कैसे
- ये 4 शेयर दे रहे 15 दिन में प्रॉफिट पीटने का मौका! जेब में है पैसा तो नोट कर लीजिए टारगेट
- पुराने मॉडल से 10% ज्यादा माइलेज देता है नया TVS Jupiter 110, अब इस देश में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Retirement Plan:कभी खत्म नहीं होगा पैसा! लोग रोक-रोक कर पूछेंगे सीक्रेट, जवानी से ज्यादा मौज में कटेगा बुढ़ापा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jun 11, 2025 06:09 PM IST
बुढ़ापा मजे से काटना है तो रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) बहुत जरूरी होती है. लोग कई तरीकों से अपना रिटायरमेंट प्लान करते हैं. कुछ लोग इसके लिए पीपीएफ (PPF) का सहारा लेते हैं तो कुछ ईपीएफ (EPF) में पैसे डालते हैं. वहीं बहुत सारे लोग नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस (NPS) को चुनते हैं, जिसमें 60 साल की उम्र तक के लिए पैसा लॉक हो जाता है. अब सवाल ये उठता है कि आपको हर महीने कितना पैसा निवेश (Investment) करना चाहिए, ताकि वह आपके बुढ़ापे के लिए पर्याप्त हो?
1/7
कितने पैसे चाहिए होंगे रिटायरमेंट पर?

रिटायरमेंट पर आपको कितने पैसे चाहिए होंगे, यह हर किसी के लिए अलग-अलग हो सकता है. आपको अपनी लाइफ स्टाइल के हिसाब से समझना होगा कि आपको बुढ़ापे में कितने पैसे चाहिए होंगे. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने अभी के खर्चों को समझना होगा और फिर उसमें हर साल महंगाई दर को ध्यान में रखते हुए इनक्रिमेंट करना होगा. इससे आपको पता चलेगा कि आपको रिटायरमेंट के वक्त या किसी तय उम्र के वक्त कितने पैसे चाहिए होंगे.
2/7
एक उदाहरण से समझते हैं

हम मान लेते हैं एक 30 साल के शख्स की सैलरी अभी 50 हजार रुपये है. पति-पत्नी यानी दो लोगों के परिवार में अभी उसका हर महीने करीब 25 हजार रुपये खर्च हो जाता होगा, जबकि 25 हजार रुपये उसके पास बच सकते हैं. अब अगर इसे ही पैमाना मानते हुए आगे बढ़ें तो वह शख्स एनपीएस में अगले 30 सालों तक निवेश करेगा. मान लेते हैं हर साल महंगाई 3-4 फीसदी की दर से तो बढ़ेगी ही.
TRENDING NOW
3/7
चाहिए होगी हर महीने 60 हजार रुपये पेंशन

इस हिसाब से 25 हजार रुपये पर 30 साल में 3 फीसदी के हिसाब से कंपाउंडिंग इंट्रेस्ट निकालें तो ये करीब 60 हजार रुपये आएगा. यानी आपको रिटायरमेंट पर कम से कम 60 हजार रुपये हर महीने की पेंशन चाहिए होगी. ध्यान रहे कि यह फॉर्मूला सिर्फ उन लोगों के लिए जिनकी उम्र अभी 30 साल है और सैलरी 50 हजार, जिसमें से 25 हजार में उनके घर का खर्च चल जाता है.
4/7
तो रिटायरमेंट पर चाहिए होंगे ₹1.5 करोड़

हम मान लेते हैं कि रिटायरमेंट के वक्त आपको सेविंग पर कम से कम 5 फीसदी रिटर्न तो मिलेगा ही. ऐसे में अगर आपको 60 हजार रुपये हर महीने चाहिए तो उसके लिए आपको 60 साल की उम्र में करीब 1.5 करोड़ रुपये के रिटायरमेंट कॉर्पस की जरूरत होगी. ऐसे में आपको हर महीने करीब 62,500 रुपये की पेंशन मिल पाएगी. अब सवाल ये है कि आपको इसके लिए हर महीने कितने रुपये जमा करने होंगे.
5/7
हर महीने करें ₹7500 का निवेश

अगर आपकी उम्र अभी 30 साल है तो आपको 60 साल की उम्र तक 1.5 करोड़ रुपये जमा करने के लिए 7500 रुपये हर महीने निवेश करने होंगे. हम मान लेते हैं कि आपको इस निवेश पर औसतन 10 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा. 10 फीसदी का ब्याज आपको एनपीएस में निवेश कर के आसानी से मिल सकता है. अगर आप हर महीने करीब 7500 रुपये एनपीएस में जमा करेंगे तो 30 सालों में आप कुल 27 लाख रुपये निवेश करेंगे.
6/7
₹1.43 करोड़ का तो सिर्फ ब्याज मिलेगा

वहीं इस पर आपको करीब 1.43 करोड़ रुपये का ब्याज मिलेगा. इस तरह मेच्योरिटी पर आपका कुल अमाउंट करीब 1.7 करोड़ रुपये हो जाएगा. ऐसे में आप हर महीने करीब 70 हजार रुपये की पेंशन पा सकेंगे. ध्यान रहे, अगर आपकी उम्र 30 साल से अधिक है तो उसी हिसाब से हर महीने किया जाने वाला अपना निवेश भी बढ़ा दें, ताकि आपको रिटायरमेंट तक ज्यादा पैसे मिल सकें.
7/7
ऐसे करें निवेश, कभी खत्म नहीं होंगे पैसे

जब आप रिटायर होंगे उस वक्त आपके पास दो विकल्प होंगे. या तो आप अपने सारे पैसों को किसी एन्युटी प्लान में लगाकर उससे पेंशन ले सकते हैं. या फिर 60 फीसदी रकम निकालकर और बचे हुए 40 फीसदी से एन्युटी प्लान बना सकते हैं. रिटायरमेंट पर एनपीएस का कम से कम 40 फीसदी हिस्सा तो एन्युटी प्लान में लगाना ही होता है. अगर आपने इन पैसों को एन्युटी में लगाकर सिर्फ ब्याज से अपने खर्चे पूरे किए तो पैसा कभी खत्म नहीं होगा. वहीं अगर आपने इन पैसों से एसडब्ल्यूपी कर दी, तो भी आपके पैसे कभी खत्म नहीं होंगे, बशर्ते आप अपने पैसों का कुल 8-10 फीसदी सालाना ही निकालें.
recommended PHOTOS

इन 5 बैंकों में Minimum Balance का चक्कर खत्म, अकाउंट में पैसे रखो या मत रखो, नहीं लगेगा जुर्माना, देखिए लिस्ट

SIP या PPF…सालाना ₹1,50,000 का निवेश कहां पकड़ेगा रॉकेट की रफ्तार! 15 साल में कौन सी स्कीम देगी कितना रिटर्न?

कल मार्केट खुले तो शेयर खरीदने पर नहीं, इन 4 स्टॉक्स से पैसा निकालने पर रखना चाहिए फोकस, ट्रिगर हुआ है स्टॉपलॉस
