7th CPC Updates; HRA हुआ डबल-DA कैलकुलेशन का आया नया फॉर्मूला, जानिए मार्च के ये 5 बड़े फैसले
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Mar 24, 2020 03:44 PM IST
मार्च 2020 केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए कई तरह के बेनिफिट लेकर आया. इनमें महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ने से लेकर HRA डबल होना तक शामिल है. आइए जानते हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों को कितना फायदा पहुंचाने वाले रहे ये 5 फैसले :
1/5
महंगाई भत्ता
मोदी सरकार ने मार्च में ही महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का ऐलान किया. इस बार सरकार ने 4% DA बढ़ाया है. इससे कर्मचारियों की सैलरी 10 हजार रुपए महीना तक बढ़ जाएगी. आल इंडिया अकाउंट एंड आडिट कमेटी के जनरल सेक्रेटरी एचएस तिवारी ने बताया कि 4% DA बढ़ने के मायने हैं कि लेवल 1 के कर्मचारी, जिसका बेसिक 18000 रुपए प्रति माह है, उसकी सैलरी में 900 रुपए महीना की बढ़ोतरी होगी. जबकि कैबिनेट सचिव स्तर के अधिकारी की सैलरी में 10 हजार रुपए महीने का हाइक होगा. अब इनका DA 21% हो गया है.
2/5
महंगाई भत्ते का नया फॉर्मूला
सरकार ने 3 करोड़ इंडस्ट्रियल वर्करों (Industrial Workers) की सैलरी बढ़ाने का फॉर्मूला बदल दिया है. अब इन वर्करों की सैलरी 6 महीने पर बढ़ा करेगी. इसके लिए हर 6 महीने पर Consumer price index (CPI) का आंकड़ा लिया जाएगा. सरकार ने इसके साथ ही नया बेस ईयर लागू करने का फैसला किया है. यह फॉर्मूला केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance, DA) के कैलकुलेशन में लागू होगा. जी बिजनेस को सरकारी कर्मचारियों के DA एक्सपर्ट हरीशंकर तिवारी ने बताया कि बेस ईयर बदलने से DA का कैलकुलेशन नए ढंग से होगा. पहले बेस ईयर 2001 था, अब इसे बढ़ाकर 2016 किए जाने का फैसला किया गया है.
TRENDING NOW
3/5
टैक्स फ्री ग्रेच्युटी
सरकार ने नवोदय विद्यालय संगठन (NVS) के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. उनकी ग्रेच्युटी (Gratuity) पर इनकम टैक्स (Income Tax) की छूट दोगुनी कर दी है. यानि अब कर्मचारियों को मिलने वाली 20 लाख रुपए तक की ग्रेच्युटी पर इनकम टैक्स नहीं देना होगा. अब तक यह सीमा 10 लाख रुपए थी. इसके लिए इनकट टैक्स एक्ट की धारा 10(10)(iii) को रिवाइज किया जाएगा.
4/5
बढ़े DA के साथ एरियर भी
5/5