जबरदस्त रिटर्न के साथ ये 5 फायदे सिर्फ SIP दे सकती है आपको, दूसरी स्कीम्स में नहीं मिलेंगे
Written By: सुचिता मिश्रा
Fri, Mar 28, 2025 08:26 AM IST
SIP (Systematic Investment Plan) आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर रहा है. इसके कई फायदे हैं. लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न के साथ ये स्कीम तेजी से वेल्थ क्रिएशन करने में मददगार है.लंबे समय की SIP में औसतन रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है. लेकिन इसके अलावा भी तमाम ऐसे फीचर्स हैं जो इस स्कीम को दूसरी तमाम स्कीम्स से कई मायनों में बेहतर बनाते हैं और निवेशकों को आकर्षित करते हैं. जानिए SIP के 5 बड़े फायदे.
1/5
Flexibility

SIP का पहला फायदा तो ये है कि SIP के जरिए निवेश करने में इन्वेस्टमेंट पीरियड और अमाउंट को लेकर फ्लैक्सिबिलिटी रहती है. यानी, आप अपनी सुविधा अनुसार निवेश की अवधि मासिक, तिमाही या छमाही का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसके अलावा जब भी आपको जरूरत पड़े आप इसे रोक सकते हैं और अपनी एसआईपी से पैसा निकाल सकते हैं. आप जरूरत पड़ने पर SIP को कुछ समय के लिए Pause भी कर सकते हैं.
2/5
Rupee Cost Averaging

जब आप समय-समय पर निवेश करते हैं तो आपको रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा मिलता है. यानी अगर मार्केट गिरावट में है और आपने पैसा निवेश किया तो आपको ज्यादा यूनिट्स अलॉट होंगे और मार्केट में तेजी आने पर अलॉट होने वाले यूनिट्स की संख्या कम होगी. मार्केट में उतार-चढ़ाव की स्थिति में भी आपका खर्च औसत बना रहता है. यानी मार्केट में गिरावट आने पर भी आप लॉस में नहीं जाते. ऐसे में जब मार्केट में तेजी आती है, तो आपको अपने औसत निवेश पर ही बेहतर रिटर्न पाने का मौका मिलता है.
TRENDING NOW
3/5
Power of Compounding

4/5
Disciplined Investment

5/5
No Maximum Investment Limit
