Personal Loan: अक्सर ये 3 गलतियां कर देते हैं लोग, CIBIL Score तो खराब होता ही है, फंस सकते हैं मुसीबत में!
जब भी आप किसी फिनटेक प्लेटफॉर्म से लोन लें, आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. वरना अगर आप अपने लोन की एक भी ईएमआई (EMI) चूके तो आपका सिबिल (CIBIL Score) भी खराब हो सकता है. अक्सर लोग ये 3 गलतियां कर बैठते हैं.
अगर आपको पैसों की तुरंत जरूरत है और कहीं से इंतजाम नहीं हो पा रहा है तो आपके सामने पर्सनल लोन (Personal Loan) का ही विकल्प बचता है. अगर आपको पर्सनल लोन चाहिए तो पहला विकल्प तो यही है कि आप बैंक से लोन लें. वहीं अगर बैंक (Bank) से लोन (Loan) ना मिल पाए तो आप किसी फिनटेक (Fintech) कंपनी से लोन ले सकते हैं. हालांकि, जब भी आप किसी फिनटेक प्लेटफॉर्म से लोन लें, आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. वरना अगर आप अपने लोन की एक भी ईएमआई (EMI) चूके तो आपका सिबिल (CIBIL Score) भी खराब हो सकता है. अक्सर लोग ये 3 गलतियां कर बैठते हैं.
1- फिनटेक RBI से रजिस्टर नहीं तो भी लोन ले लेना
सबसे पहले आपको ये चेक करना जरूरी है कि जिससे आप लोन ले रहे हैं, वह भारतीय रिजर्व बैंक के साथ रजिस्टर्ड है या नहीं. अगर एनबीएफसी या फिनटेक प्लेटफॉर्म आरबीआई के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको उससे लोन नहीं लेना चाहिए.
2- ऐप के ज्यादा डाउनलोड देखकर लोन ले लेना
कई बार लोग सिर्फ ये देखकर किसी फिनटेक ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं कि उसके बहुत सारे डाउनलोड हैं. ध्यान रहे कि गूगल ने पिछले दो सालों में करीब 4700 अवैध लोन ऐप प्ले स्टोर से डिलीट किए हैं. इनमें करीब दर्जन भर ऐप ऐसे थे, जिनके 1 लाख से भी अधिक डाउनलोड थे. वहीं 14 ऐप ऐसे थे, जिनके 50 हजार डाउनलोड थे. अगर आप सिर्फ ज्यादा डाउनलोड के चक्कर में पड़कर उन्हें डाउनलोड कर के उनसे लोन लेंगे तो आप दिक्कत में फंस सकते हैं.
3- कस्टमर केयर के बारे में ना सोचना
TRENDING NOW
जरा सोचकर देखिए कि आपको लोन से जुड़ी कोई दिक्कत आ जाए तो क्या होगा? कौन आपकी समस्या का समाधान करेगा? किसी भी कंपनी के कस्टमर केयर से आप अपनी समस्याओं का समाधान ले सकते हैं, लेकिन क्या होगा अगर कंपनी का कोई कस्टमर केयर ही ना हो? किसी भी फिनटेक से लोन लेने से पहले ये जरूर देखें कि उसका कोई कस्टमर केयर नंबर हो, जो काम करता हो. साथ ही ये भी चेक करने की कोशिश करें कि आप जिस फिनटेक से लोन लेने की सोच रहे हैं, किसी मेट्रो सिटी में उसका ऑफिस जरूर हो, ताकि आगे चलकर आपको दिक्कत ना हो.
08:00 AM IST