Paytm की इंश्योरेंस बिजनेस में एंट्री, एक ही प्लेटफार्म पर लाइफ, हेल्थ और ऑटो बीमा
पीआईबीपीएल के ज़रिये कंपनी अब टू-व्हीलर और 4-व्हीलर वाहनों के बीमा, चिकित्सा बीमा और जीवन बीमा सहित चार विभिन्न श्रेणी के बीमा उत्पादों की बिक्री करेगी.
Paytm इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड ने IRDAI से जीवन बीमा और साधारण बीमा की बिक्री का लाइसेंस हासिल किया है.
Paytm इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड ने IRDAI से जीवन बीमा और साधारण बीमा की बिक्री का लाइसेंस हासिल किया है.
बीमा सेक्टर (Insurance Sector) में एक और कंपनी का आगाज हो गया है. डिजिटल पेमेंट के बड़े प्लेटफार्म पेटीएम की बीमा सेक्टर में एंट्री हो गई है. देश के प्रमुख डिजिटल पेमेंट एंव वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम (Paytm) के पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी पेटीएम इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (PIBPL) ने बीमा-ब्रोकर के कारोबार का लाइसेंस हासिल किया है. इस लाइसेंस के बाद पेटीएम कंपनी अब सभी तरह के बीमा प्रोडक्ट जैसे ऑटो, हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस बेच सकेगी.
पेटीएम की परिचालक कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स लिमिटेड (ओसीएल) ने बताया कि पीआईबीपीएल ने भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्रधिकरण (IRDAI) से जीवन बीमा और साधारण बीमा की बिक्री का लाइसेंस हासिल किया है. इससे कंपनी को भारत भर में लाखों ग्राहकों को बीमा पॉलिसी बेचने का मौका मिलेगा.
पेटीएम ने कहा है कि पीआईबीपीएल ने पहले ही भारत में 20 अग्रणी इंश्योरेंस कंपनियों के साथ गठबंधन किया है और अगले कुछ दिनों में 30 से अधिक कंपनियों को साथ में जोड़ा जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीआईबीपीएल के ज़रिये कंपनी अब टू-व्हीलर और 4-व्हीलर वाहनों के बीमा, चिकित्सा बीमा और जीवन बीमा सहित चार विभिन्न श्रेणी के बीमा उत्पादों की बिक्री करेगी.
ओसीएल (OCL) तीन साल से बीमा बाजार में कॉरपोरेट एजेंसी चला रही थी. इसने बीमा ब्रोकरेज लाइसेंस हासिल करने के लिए अपना कॉरपोरेट एजेंसी लाइसेंस वापस कर दिया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पेटीएम फॉर Business App
पेटीएम ने कुछ समय पहले पेमेंट सिस्टम को और सुगम तथा मजबूत करने के मकसद से Paytm for Business App सर्विस शुरू की थी. इस ऐप के जरिए छोटे और बड़े व्यवसाय पेमेंट्स को आसान और डिजिटल बना सकते हैं. इस ऐप के जरिए बैंक अकाउंट्स, UPI एड्रेसेसज और पेटीएम वॉलेट में बल्क पेमेंट और ट्रैकिंग की जा सकती है.
01:40 PM IST