UPI से भी भर सकते हैं अपना LIC प्रीमियम, पॉलिसी को UPI ID से लिंक करने का जान लें तरीका
LIC ने अपनी सर्विसेज़ बढ़ाते हुए PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे UPI प्लेटफॉर्म को भी प्रीमियम पेमेंट के ऑप्शन को शामिल कर लिया है.
LIC Policy Linking with UPI: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (Life Insurance Company) ने अपने ग्राहकों के लिए चीजें काफी आसान कर दी हैं. पहले एलआईसी का प्रीमियम भरना हर महीने का बड़ा टास्क लगता था, लेकिन अब आप बस कुछ क्लिक्स में अपना प्रीमियम भर सकते हैं. आपको इसके लिए अब एक बार अपनी LIC Policy को अपनी UPI ID से लिंक करना होगा, इसके बाद अगली बार से बस एक मिनट के अंदर-अंदर आप अपना प्रीमियम भर लेंगे.
दरअसल, LIC अपने पॉलिसीहोल्डर्स पहले केवल ऑनलाइन बैंकिंग और डेबिट-क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से ही ऑनलाइन प्रीमियम पेमेंट किया जा सकता था, लेकिन LIC ने अपनी सर्विसेज़ बढ़ाते हुए PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे UPI प्लेटफॉर्म को भी प्रीमियम पेमेंट के ऑप्शन को शामिल कर लिया है.
Google Pay और Paytm पर आप कैसे एलआईसी पॉलिसी यूपीआई आईडी से लिंक कर सकते हैं और कैसे यूपीआई प्लेटफॉर्म से अपना एलआईसी प्रीमियम भर सकते हैं, उसके लिए यहां हम आपको स्टेप-बाई-स्टेप गाइड रहे हैं-
Google Pay से कैसे भरें LIC Premium (How to Link LIC Policy on Google Pay)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. अपने स्मार्टफोन में Google Pay ऐप पर जाएं और होम पेज पर बिल पेमेंट ऑप्शन पर टैप करें.
2. यहां व्यू ऑल में जाकर फाइनेंस एंड टैक्स में इंश्योरेंस ऑप्शन चुनें.
3. यहां आपको कई कंपनियों का नाम दिखेगा. आप LIC पर क्लिक करें.
4. अब आपको लिंक अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा. इसमें अपनी पॉलिसी का नंबर और ई-मेल एड्रेस डालें.
5. अब लिंक अकाउंट पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स ठीक से चेक कर लें.
7. इसके बाद आपकी एलआईसी पॉलिसी गूगल पे पर लिंक हो जाएगी. लिंक होने के बाद आप प्रीमियम पेमेंट कर सकते हैं.
8. अब पेमेंट के लिए यूपीआई पिन डालकर अपना प्रीमियम भर दें.
Paytm App पर कैसे लिंक होगी एलआईसी पॉलिसी (How to Link LIC Policy on Paytm)
1. अपने स्मार्टफोन में Paytm ऐप ओपन करें.
2. 'Recharge & Bill Payments' ऑप्शन में जाएं और व्यू मोर पर टैप करें.
3. अब स्क्रोल डाउन करके 'Financial Services' सेक्शन में जाएं.
4. इसके अंदर आपको LIC/Insurance का ऑप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करके LIC का ऑप्शन चुनें.
5. इसके बाद आपको 'Pay Insurance Premium' दिखेगा, उसपर क्लिक करके अपनी डिटेल्स डालें और प्रोसीड करें. आपकी पॉलिसी पेटीएम से लिंक हो जाएगी.
6. पॉलिसी लिंक होने के बाद आप अपना प्रीमियम भर सकते हैं. पेमेंट डन करने के लिए आपको अपना यूपीआई पिन डालना होगा और आपका प्रीमियम अमाउंट बैंक अकाउंट से डेबिट हो जाएगा.
एक बार आपकी पॉलिसी इन ऐप्स पर लिंक हो जाएगी तो आप यहीं पर अपना प्रीमियम अमाउंट, एलआईसी प्रीमियम ड्यू डेट और बिल नंबर वगैरह देख सकते हैं.
04:00 PM IST