PACL चिटफंड का रिफंड कब मिलेगा? जानिए SEBI की तरफ से क्या आई है खुशखबरी
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने निवेशकों के लिए एक स्टेटमेंट जारी किया है. SEBI ने रिफंड की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. फिलहाल, रिफंड के लिए जमा किए गए डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटनी चल रही है.
रिफंड प्रक्रिया में निवेशकों की तरफ से सब्मिट किए गए डॉक्यूमेंटेशन की जांच हो रही है.
रिफंड प्रक्रिया में निवेशकों की तरफ से सब्मिट किए गए डॉक्यूमेंटेशन की जांच हो रही है.
चिटफंड घोटाला PACL इंडिया लिमिटेड की निवेश योजना पर्ल्स (Pearls) में पैसा लगाने वालों को अब रिफंड का इंतजार है. लेकिन, जल्द ही निवेशकों का इंतजार खत्म होने वाला है. दरअसल, SEBI ने रिफंड की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी 5000 रुपए तक के रिफंड के लिए जमा डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटनी चल रही है. जल्द ही पैसा रिलीज कर दिया जाएगा. मार्केट रेगुलेटर सेबी ने निवेशकों के लिए एक स्टेटमेंट जारी किया है. इसमें सेबी ने साफ कहा है कि रिफंड के लिए 5000 रुपए तक के क्लेम अभी अंडर प्रोसेस हैं. डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटनी पूरी होते ही रिफंड जारी कर दिए जाएंगे.
बता दें, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फरवरी 2019 में मार्केट रेगुलेटर SEBI ने PACL निवेशकों को रिफंड दिलाने के लिए एक कमिटी का गठन किया था. कमिटी को रिटायर्ड जस्टिस आर एम लोढा लीड कर रहे थे. लोढा कमिटी ने निवेशकों के रिफंड के लिए एप्लीकेशन भरवानी शुरू की थी. 31 जुलाई तक आवेदन होने थे. इसके बाद रिफंड की प्रक्रिया शुरू की गई है. हालांकि, अभी तक किसी भी निवेशक को रिफंड नहीं दिया गया है. लेकिन, सेबी के मुताबिक, उन्होंने 5000 रुपए तक के रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही इसे रिलीज किया जाएगा.
डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटनी जारी
ताजा अपडेट के मुताबिक, रिफंड प्रक्रिया में निवेशकों की तरफ से सब्मिट किए गए डॉक्यूमेंटेशन की जांच हो रही है. अभी छोटे रिफंड वाले निवेशकों के बॉन्ड सर्टिफिकेट की स्क्रूटनी हो रही है. रेगुलेटर की स्टेटमेंट के मुताबिक, PACL के दूसरे निवेशकों को अभी अगले नोटिफिकेशन तक इंतजार करना होगा.
TRENDING NOW
इंतजार करें ऐसे निवेशक
SEBI ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि 5000 रुपए से ऊपर के रिफंड वाले निवेशकों और वो निवेशक जिनके पास कोई रसीद नहीं या नॉमिनी हैं या जिनके पास कुछ ही रसीदें है या PACL की तरफ से जारी कोई भी दस्तावेज नहीं है, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा. ऐसे क्लेम के लिए SEBI उचित समय पर अगला नोटिफिकेशन जारी करेगा.
SEBI के पास है PACL का पैसा
PACL में गैरकानूनी तरीके से लोगों से 60000 करोड़ रुपए जुटाए थे. खासतौर पर एग्री और रियल एस्टेट बिजनेस के नाम पर जमा किए थे. SEBI की जांच में भी यही सामने आया कि PACL ने 18 साल तक चिटफंड स्कीम के जरिए यह फंड इकट्ठा किया था. फिलहाल, PACL की देश भर में फैली हजारों एकड़ की जमीन और हजारों करोड़ रुपए सेबी के कंट्रोल में है. देश भर में करोड़ों निवेशक अभी तक रिफंड के लिए आनलाइन आवेदन कर चुके हैं. हालांकि, कई निवेशकों ने यह भी शिकायत की थी कि वेबसाइट के ठीक से काम नहीं करने की वजह से उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है.
अब तक नहीं किया रिफंड क्लेम तो क्या?
ऐसे निवेशक जो अभी तक रिफंड के लिए किसी भी वजह से क्लेम नहीं कर पाए हैं. साथ ही उनके पास पर्ल्स (Pearls) के ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स हैं तो उन्हें भी इंतजार करना चाहिए. आने वाले समय में SEBI ऐसे निवेशकों के लिए भी नोटिफिकेशन जारी कर सकता है.
07:07 PM IST