Old Pension Scheme: पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर! पेंशन बढ़ाने के लिए सरकार तैयार कर रही है नया प्लान, पढ़ें डीटेल
Old Pension Scheme: न्यू पेंशन स्कीम में कई नए प्रावधान लाए जाने पर चर्चा चल रही है. इसमें मिनिमम गारंटीड रिटर्न भी शामिल है. इसपर वित्त मंत्रालय में चर्चा हो रही है. हालांकि, कई राज्य सरकारों ने पहले ही न्यू पेंशन स्कीम को अपनाने से इनकार कर दिया है.
Old Pension Scheme का विकल्प तैयार कर रही है सरकार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Old Pension Scheme का विकल्प तैयार कर रही है सरकार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Old Pension Scheme: नए पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) के खिलाफ कई राज्यों में विरोध के बीच जानकारी है कि सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम का विकल्प तैयार कर लिया है. न्यू पेंशन स्कीम में कई नए प्रावधान लाए जाने पर चर्चा चल रही है. इसमें मिनिमम गारंटीड रिटर्न भी शामिल है. इसपर वित्त मंत्रालय में चर्चा हो रही है. हालांकि, कई राज्य सरकारों ने पहले ही न्यू पेंशन स्कीम को अपनाने से इनकार कर दिया है और ओल्ड पेंशन स्कीम को ही बरकरार रखा है.
कंट्रीब्यूशन को बढ़ाने पर विचार
जानकारी है कि न्यू पेंशन स्कीम में मिनिमम गारंटीड पेंशन का प्लान हो सकता है और अतिरिक्त कमाई भी पेंशनर को मिलेगी. कंट्रीब्यूशन 14% से ज्यादा बढ़ाने पर भी विचार हो रहा है. सरकारी खजाने पर बिना बोझ डाले कंट्रीब्यूशन बढ़ेगा. पेंशन बढ़ाने के लिए एन्यूटी (Annuity) में ज्यादा निवेश संभव हो सकता है. फिलहाल कुल फंड का 40% एन्यूटी में निवेश होता है, जिससे आखिरी वेतन का करीब 35% पेंशन मिलता है. हालांकि, मार्केट से लिंक होने पर इसकी गारंटी नहीं होती.
ये भी पढ़ें: ओल्ड पेंशन स्कीम पर सरकार ने सुनाई खरी-खरी, इस फैसले से अटक जाएगी कर्मचारियों के पेंशन की रकम!
2004 से लागू है राष्ट्रीय पेंशन योजना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension Scheme-NPS) देश में 1 अप्रैल, 2004 से प्रभावी है. ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme -OPS) को दिसंबर 2003 में वाजपेयी सरकार ने खत्म कर दिया था. पुरानी पेंशन योजना में कर्मचारी के आखिरी वेतन का 50 फीसदी पेंशन होती थी. इसकी पूरी राशि का भुगतान सरकार करती थी. वहीं, NPS में उन कर्मचारियों के लिए है, जो 1 अप्रैल 2004 के बाद सरकारी नौकरी में शामिल हुए. कर्मचारी अपनी सैलरी से 10 फीसदी हिस्सा पेंशन के लिए योगदान करते हैं. इसके अलावा राज्य सरकार 14 फीसदी योगदान देती है. पेंशन का पूरा पैसा पेंशन रेगुलेटर PFRDA के पास जमा होता है, जो इसे निवेश करता है.
ये भी पढ़ें: OPS की ओर लौटना गलत कदम, RBI के पूर्व गवर्नर ने कहा- आम लोगों की कीमत पर सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिलेगा
क्या है नई पेंशन योजना-NPS?
साल 2004 में सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन योजना शुरू की थी. NPS सरकारी कर्मचारियों को निवेश की मंजूरी देता है. इसके तहत वो अपने पूरे करियर में पेंशन खाते में नियमित तौर पर योगदान करके अपने पैसे के निवेश को अनुमति दे सकते हैं. रिटायरमेंट के बाद पेंशन राशि का एक हिस्सा एकमुश्त निकालने की छूट है. बाकी रकम के लिए एन्युटी (Annuity) प्लान खरीद सकते हैं. एन्युटी एक तरह का इंश्योरेंस प्रोडक्ट है. इसमें एकमुश्त निवेश करना होता है. इसे मंथली, क्वॉटरली या सालाना विड्रॉल कर सकते हैं. रिटायर्ड कर्मचारी की मृत्यु तक उसे नियमित आमदनी मिलती है. वहीं, मृत्यु के बाद पूरा पैसा नॉमिनी को मिल जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:25 AM IST