क्रेडिट स्कोर के बाद अब आया हेल्थ स्कोर, इंश्योरेंस प्रीमियम 20% तक हो सकता है कम
आपकी हेल्थ से जुड़ी सभी जानकारियों से हेल्थ स्कोर तैयार होता है जिससे आप बेहतर हेल्थ का दावा तो कर ही सकते हैं, साथ ही इंश्योरेंस प्रीमियम पर 20% की छूट भी पा सकते है.
अच्छे हेल्थ स्कोर से इंश्योरेंस प्रीमियम 20% तक हो सकता है कम (फोटो: DNA)
अच्छे हेल्थ स्कोर से इंश्योरेंस प्रीमियम 20% तक हो सकता है कम (फोटो: DNA)
अनुराग शाह। केडिट स्कोर से आप अपने फाइनेंशियल हेल्थ की जानकारी प्राप्त करते हैं. अब जमाना हेल्थ स्कोर का भी आ गया है. आपकी हेल्थ से जुड़ी सभी जानकारियों से हेल्थ स्कोर तैयार होता है जिससे आप बेहतर हेल्थ का दावा तो कर ही सकते हैं, साथ ही इंश्योरेंस प्रीमियम पर 20% की छूट भी पा सकते है. जानकारों के मुताबिक इंश्योरेंस कंपनियों के अलावा बैंक भी हेल्थ स्कोर के जरिए रिस्क एनालिस कर सकते है और आने वाले वक्त में हेल्थ स्कोर का महत्व काफी बढ़ेगा. हेल्थ प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियां भी स्कोर के आधार पर अपने ग्राहको को प्रोत्साहन दे सकती हैं.
क्या होता है हेल्थ स्कोर?
ऐप की मदद से हेल्थ से जुड़ी सभी जानकारियां इक्कठा की जाती हैं. इन जानकारियों में एक्सरसाइज, रुटिन चेकअप की रिपोर्ट्स, दिनचर्या आदि शामिल होती हैं. सभी जानकारियों को शामिल कर हेल्थ स्कोर तैयार किया जाता है. हेल्थ केयर एप्लीकेशन GOQii के प्लेटफार्म पर ग्राहकों को फीटनेस बेल्ट दिया जाता है और सभी जानकारियों के आधार पर हेल्थ स्कोर तय होता है, हेल्थ स्कोर के जरिए ही कंसल्टेशन दिया जाता है और इंश्योरेंस कंपनी हेल्थ स्कोर के आधार पर 20 परसेंट तक का डिस्काउंट देती है.
मैक्स बुपा प्रीमियम पर देगी डिस्काउंट
मैक्स बुपा हेल्थ इंश्योरेंस की वाइस प्रेसिडेंट अनिका अग्रवाल के मुताबिक एक उम्र के सभी ग्राहकों के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम समान होता है इसलिए हेल्थ स्कोर के जरिए इंश्योरेंस कंपनी को ग्राहक के हेल्थ को समझने में मदद मिलती है और इसके बदने हेल्थ स्कोर के आधार पर 5 से 20 परसेंट तक इंश्योरेंस प्रीमियम पर डिस्काउंट दिया जाता है, हेल्थ स्कोर ग्राहक और इंश्योरेंस कंपनी दोनो के लिए फायदेमंद है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
हेल्थ केयर ऐप कंपनी GOQii के फाउंडर और CEO विशाल गोंडल के मुताबिक क्रेडिट स्कोर बेहतर रखने के लिए लोग हेल्थ का ध्यान नहीं रख पाते हैं लेकिन ऑनलाइन प्लेटफार्म GOQii पर हेल्थ से जुड़ी सभी कंस्लटेशन दी जाती है और हेल्थ स्कोर पर इंश्योरेंस प्रीमियम में छूट मिलती है. इंश्योरेंस कंपनियों के अलावा बैंकों के लिए हेल्थ स्कोर उपयोगी है और हेल्थ प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियां भी हेल्थ स्कोर की स्टडी कर प्रोडक्ट्स तैयार कर सकती हैं.
05:36 PM IST