National Girl Child Day 2025: बेटियों के नाम दर्ज है आज का दिन, भविष्य को सुरक्षित करने के लिए यहां करें निवेश
National Girl Child Day: अगर आप भी बेटी के पिता हैं तो आज के दिन उनके फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए कुछ ऐसा करें, जिससे उनके भविष्य की जरूरत पूरी हो सके और वो आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें.
)
भारत में हर साल 24 जनवरी को भारत में National Girl Child Day मनाया जाता है. इस दिन का इतिहास इंदिरा गांधी से जुड़ा हुआ है. दरअसल देश की बेटी इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के तौर पर 24 जनवरी 1966 को शपथ ली थी और महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा उदाहरण लोगों के सामने पेश किया था. तब देश में ऐसा पहली बार हुआ था, जब कोई महिला भारत की प्रधानमंत्री बनीं थीं.
ये दिन बेटियों को उनकी शक्ति, सामर्थ्य के साथ उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने का दिन है. अगर आप भी बेटी के पिता हैं तो आज के दिन उनके फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए कुछ ऐसा करें, जिससे उनके भविष्य की जरूरत पूरी हो सके और वो आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें. यहां जानिए ऐसी स्कीम्स जिसमें इन्वेस्टमेंट करके आप बेटियों की लाइफ को सुरक्षित बना सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत सरकार की ओर से चलाई जाती है. अगर बेटी की उम्र 10 साल से कम है, तो माता-पिता उसके लिए सुकन्या समृद्धि स्कीम में उसके नाम से निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में सालाना कम से कम 250 और अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं. आप अपनी जेब के हिसाब से इतना पैसा हर साल उसके लिए जमा कर सकते हैं, जिससे उसके बड़े होने तक एक बड़ी राशि जमा हो जाए. SSY में 15 सालों तक निवेश करना होता है और 21 साल में ये मैच्योर होती है. इस स्कीम के जरिए बेटी के नाम से जमा रकम को आप उसकी हायर स्टडीज या शादी वगैरह में खर्च कर सकते हैं. मौजूदा समय में इस स्कीम पर 8.2 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट
TRENDING NOW

FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट एक डिपॉजिट स्कीम है जिसे खासतौर पर महिलाओं के लिए शुरू किया गया है. इस स्कीम को सरकार महिलाओं को आर्थिक मजबूती देने के मकसद से चलाती है. इसमें महिलाएं दो लाख तक की रकम को डिपॉजिट कर सकती हैं. ये रकम दो साल के लिए जमा की जाती है. इसमें महिलाओं को बेहतर ब्याज दर का फायदा मिलता है. महिलाओं को फिलहाल इस स्कीम पर 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है. कोई भी महिला इस स्कीम में निवेश कर सकती है. माइनर के नाम से उनके गार्जियन निवेश कर सकते हैं.
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी
बेटियों के लिए एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadaan Policy) भी चलाई जा रही है. इस स्कीम का पॉलिसी टर्म 13-25 साल का है. इसके लिए प्रीमियम का भुगतान आप मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक रूप से कर सकते हैं. अगर आप 25 साल के टर्म प्लान को चुनते हैं तो आपको 22 साल तक प्रीमियम देना होगा. 25 साल बाद स्कीम मैच्योर होगी. मैच्योरिटी के समय सम एश्योर्ड+बोनस+फाइनल बोनस के साथ पूरी रकम दी जाती है. इस पॉलिसी को लेने के लिए लड़की की पिता की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 50 साल है.
SIP
आप चाहें तो बेटी के नाम से SIP में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. इस स्कीम में सिर्फ 500 रुपए महीने से भी शुरुआत की जा सकती है. SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया जाता है. मार्केट लिंक्ड स्कीम होने के बावजूद इसमें लॉन्ग टर्म में औसतन 12 फीसदी के आसपास रिटर्न मिल जाता है, जो दूसरी किसी स्कीम की तुलना में काफी अच्छा है. इसके जरिए आप लंबे समय में अच्छा खासा फंड जोड़ सकते हैं.
08:50 AM IST