SIP के दौरान बस 3 Rules फॉलो करें, फिर देखिए कैसे कमाते हैं आप बंपर मुनाफा
अगर आप लॉन्ग टाइम के लिए एसआईपी में निवेश करके बड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो कुछ जरूरी बातें समझ लें. अगर आपने इन्हें फॉलो कर लिया तो आप बहुत आसानी से SIP से भविष्य के लिए वेल्थ क्रिएशन कर सकते हैं.
Systematic Investment Plan जिसे आम भाषा में SIP कहा जाता है, आज के समय में निवेश की टॉप चॉइस बनता जा रहा है. एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाया जाता है. मार्केट में सीधे पैसा लगाने की तुलना में SIP में थोड़ा कम जोखिम माना जाता है, साथ ही इसमें निवेश को लेकर काफी फ्लैक्सिबिलिटी निवेशकों को मिलती है. इस कारण से ये स्कीम काफी तेजी से हिट हुई है. एक्सपर्ट्स की मानें तो लॉन्ग टर्म में इसका औसतन रिटर्न 12 फीसदी तक मिल जाता है जो आज के समय में चलने वाली तमाम स्कीम्स की तुलना में काफी अच्छा है.
अगर आप लॉन्ग टाइम के लिए एसआईपी में निवेश करके बड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो कुछ जरूरी बातें समझ लें. अगर आपने इन्हें फॉलो कर लिया तो आप बहुत आसानी से SIP से भविष्य के लिए वेल्थ क्रिएशन कर सकते हैं.
1. निवेश को लेकर अनुशासित रहें
अगर आप एसआईपी के जरिए वेल्थ क्रिएट करना चाहते हैं तो आपको निवेश के मामले में अनुशासित रहना होगा. मतलब अगर आपने एक बार निवेश शुरू किया है, तो इसे लगातार जारी रखें. लंबे समय के लिए शुरू की है एसआईपी तो इसे बीच में न रोकें और न ही बीच में पैसा निकालें. एसआईपी को आप बेशक कम रकम के साथ शुरू करें, लेकिन अगर आप इसे लंबे समय तक अनुशासन के साथ जारी रखते हैं तो काफी अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं.
2. बहुत बड़ी रकम की SIP न शुरू करें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
अगर आप लंबे समय के लिए SIP शुरू कर रहे हैं, तो बहुत ज्यादा बड़े अमाउंट के साथ इसे शुरू न करें. इसकी वजह है कि कई बार कुछ विशेष परिस्थितियों के चलते बड़े अमाउंट की एसआईपी को लोग लगातार जारी नहीं रख पाते हैं. ऐसे में एसआईपी बीच में ही बंद हो जाती है, जिसके कारण आप इसका बहुत अच्छा मुनाफा नहीं कमा पाते.
3. SIP को टॉप अप करें
एसआईपी के जरिए मोटा फंड इकट्ठा करने का एक और बेहतर तरीका ये है कि जिस रकम से आपने एसआईपी को शुरू किया है, उसमें हर साल थोड़ा पैसा बढ़ाते रहें. अगर आप हर साल 10 प्रतिशत या 5 प्रतिशत के हिसाब से भी SIP टॉप-अप करते हैं तो आगे चलकर आपको इसका काफी फायदा होगा.
07:00 AM IST