SIP: ₹5000 मंथली निवेश पर 5 साल में ₹5.8 लाख तक का फंड, देखें टॉप 5 Mid Cap Funds का रिटर्न
SIP Calculator Top 5 Mid Cap funds: AMFI के डेटा के मुताबिक, जनवरी 2023 में मिड कैप फंड्स में 1,935.07 करोड़ रुपये का निवेश आया. दिसंबर में 1,962 करोड़ का निवेश आया था. अगर मिड कैप फंड्स में टॉप 5 स्कीम्स को देखा जाए, तो इनमें काफी अच्छा वेल्थ क्रिएशन हुआ है.
(Representational Image)
(Representational Image)
SIP Calculator Top 5 Mid Cap funds: म्यूचुअल फंड कंपनियों की अलग-अलग कैटेगरी में कई स्कीम्स हैं. इनमें इक्विटी, डेट, हाइब्रिड स्कीम्स शामिल हैं. अलग-अलग कैटेगरी की स्कीम्स का रिस्क-रिटर्न भी अलग-अलग है. इनमें एक कैटेगरी मिड कैप म्यूचुल फंड स्कीम्स की है. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की इस कैटेगरी की कई स्कीम्स में निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न मिला है. AMFI के डेटा के मुताबिक, जनवरी 2023 में मिड कैप फंड्स में 1,935.07 करोड़ रुपये का निवेश आया. दिसंबर में 1,962 करोड़ का निवेश आया था. अगर मिड कैप फंड्स में टॉप 5 स्कीम्स को देखा जाए, तो इनमें काफी अच्छा वेल्थ क्रिएशन हुआ है. इनमें से कुछ स्कीम में बीते 5 साल में पैसा दोगुने से ज्यादा हुआ है. वहीं, SIP के जरिए अच्छा-खासा फंड तैयार हुआ है.
टॉप 5 Mid Cap Funds रिटर्न
Quant Mid Cap Fund
क्वांट मिड कैप फंड ने बीते 5 साल में 19.93% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख का निवेश बीते 5 साल में 2.48 लाख रुपये हो गया. वहीं, 5000 मंथली SIP की वैल्यू आज 5.87 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
PGIM India Midcap Opportunities Fund
PGIM इंडिया मिडकैप अपॉर्च्युनिटीज फंड ने बीते 5 साल में 18.55% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 5 साल में 2.34 लाख रुपये हो गया. वहीं, 5000 मंथली SIP की वैल्यू आज 5.67 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
Axis Midcap Fund
एक्सिस मिडकैप फंड ने बीते 5 साल में 16.24% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 5 साल में 2.12 लाख रुपये हो गया. वहीं, 5000 मंथली SIP की वैल्यू आज 4.48 लाख रुपये है. इस स्कीम में 500 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
Motilal Oswal Midcap Fund
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने बीते 5 साल में 16.22% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 5 साल में 2.12 लाख रुपये हो गया. वहीं, 5000 मंथली SIP की वैल्यू आज 5.30 लाख रुपये है. इस स्कीम में 500 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 500 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
Mahindra Manulife Mid Cap Unnati Yojana
महिंद्रा मैनुलाइफ मिडकैप उन्नति योजना ने बीते 5 साल में 14.23% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 5 साल में 1.94 लाख रुपये हो गया. वहीं, 5000 मंथली SIP की वैल्यू आज 4.80 लाख रुपये है. इस स्कीम में 1,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 500 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
(नोट: फंड्स के परफॉर्मेंस की डीटेल वैल्यू रिसर्च से ली गई है. रिटर्न 14 फरवरी 2023 तक है.)
Mid Cap Funds क्या हैं?
मिड कैप फंड्स (Mid Cap Funds) म्यूचुअल फंड की एक कैटेगरी है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. मिडकैप फंड मिड साइज की कंपनियों में पैसा लगाते हैं. ये मिड साइज के कॉरपोरेट हैं जो लार्ज और स्मॉल कैप शेयरों के बीच आते हैं. बुल मार्केट के दौरान लार्ज कैप म्यूचुअल फंड मिड और स्मॉल कैप फंड दोनों से बेहतर प्रदर्शन करते हैं. इस स्कीम में 65-70% निवेश मिडकैप (mid cap fund) कंपनियों में होता है. बाकी निवेश डेट, सिक्योरिटी बॉन्ड, लार्जकैप में किया जाता है. पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन के लिए अच्छा ऑप्शन है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले स्वयं पड़ताल करें या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:20 PM IST