SIP निवेशकों के लिए ब्रोकरेज ने चुनें ये 4 शानदार फंड्स, ₹10K से पांच साल में बनाया करीब साढ़े 11 लाख
शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है और SIP निवेशकों की बाढ़ आई हुई है. मोतीलाल ओसवाल ने रिटर्न के आधार पर 4 शानदार फंड् को निवेशकों के लिए चुना है. इन फंड्स ने 10K की मदद से पांच साल में 11.5 लाख रुपए तक का फंड तैयार किया है.
SIP Calculator: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है. बाजार की तेजी में रीटेल और डोमेस्टिक इंस्टिट्यूशनल निवेशकों का बड़ा योगदान है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि रीटेल निवेशकों का पार्टिसिपेशन बढ़ना अच्छी बात है. यह विदेशी निवेशकों के प्रभाव को कम करता है और उनकी ओर से होने वाली बिकवाली के दबाव को घटाता है. रीटेल निवेशक बाजार में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP की मदद से पैसा उड़ेल रहे हैं. मई महीने में SIP का आंकड़ा 14750 करोड़ रुपए पर पहुंच गया था.
लक्ष्य के करीब तो करें प्रॉफिट बुकिंग
बाजार की इस तेजी को लेकर BPN फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम का कहना है कि अगर आप अपने निवेश लक्ष्य के करीब पहुंच गए हैं तो प्रॉफिट बुक कर सकते हैं. समय-समय पर पोर्टफोलियो को रीबैलेंस भी करना जरूरी होता है. अगर आप भी अपने लिए अच्छे फंड्स की तलाश में हैं तो मोतीलाल ओसवाल ने इक्विटी कैटिगरी के निवेशकों के लिए 4 बेहतरीन म्यूचुअल फंड स्कीम्स को चुना है. रिटर्न के लिहाज से ये ब्रोकरेज के टॉप पिक्स हैं.
Top Mutual Fund Recommendations
1>>Kotak Emerging Equity Fund
2>>HDFC Small Cap Fund
3>>ICICI Prudential Equity and Debt Fund
4>>Mirae Asset Large Cap Fund
Kotak Emerging Equity Fund
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड्स का आकार 27871 करोड़ रुपए का है जबकि NAV 83.51 रुपए का है. SIP निवेशकों को इसने तीन साल में 21.66 फीसदी और पांच साल में 22.05 फीसदी का औसत रिटर्न (CAGR) दिया है. अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले 10000 रुपए की SIP शुर की होती तो आज उसका फंड 10.37 लाख रुपए होता.
HDFC Small Cap Fund
इसका NAV 93.43 रुपए का है और फंड का साइज 17333 करोड़ रुपए का है. पांच साल में SIP निवेशकों को इस फंड ने 26.18 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है. पांच साल पहले 10 हजार रुपए से शुरू की गई SIP से आज 11.45 लाख रुपए का फंड तैयार हो जाता.
ICICI Prudential Equity and Debt Fund
इस फंड का NAV 258.62 रुपए और फंड साइज 22795 करोड़ रुपए का है. पांच साल में SIP निवेशकों को इस फंड 19.52 फीसदी की औसत दर से रिटर्न दिया है. पांच साल पहले 10000 रुपए से शुरू की गई एसआईपी से आज 9.75 लाख रुपए का फंड तैयार होता.
(Note- डेटा 28 जून आधारित, सोर्स-AMFI)
Mirae Asset Large Cap Fund
मिरे असेट लार्जकैप फंड का NAV 83.98 रुपए है, जबकि फंड साइज 34640 करोड़ रुपए है. पांच साल में SIP निवेशकों को इस फंड ने नेट आधार पर 42 फीसदी और सालाना औसतन 14 फीसदी का रिटर्न दिया है. पांच साल पहले अगर किसी निवेशक ने 10 हजार रुपए की एसआईपी शुरू की होगी तो आज उसका फंड 8.52 लाख रुपए का होता.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:16 PM IST