Tata म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया नया फंड, 5000 रुपये से कर सकते हैं निवेश, चेक करें पूरी डिटेल
Mutual Fund NFO: न्यू फंड ऑफर (NFO) 4 अक्टूबर 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसमें 17 अक्टूबर 2022 तक निवेश किया जा सकता है. इस एनएफओ में कम से कम 5,000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकेगा.
एग्जिट लोड लागू NAV का 0.25% है और एंट्री लोड जीरो है. (File Photo)
एग्जिट लोड लागू NAV का 0.25% है और एंट्री लोड जीरो है. (File Photo)
Mutual Fund NFO: दशहरे के मौके पर निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) ने एक नया फंड लॉन्च किया है. Tata MF ने 4 अक्टूबर 2022 को टाटा निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड (Tata Nifty Midcap 150 Momentum 50 Index Fund) लॉन्च किया है. यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है जो निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स ट्रैक करेगा. न्यू फंड ऑफर (NFO) 4 अक्टूबर 2022 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसमें 17 अक्टूबर 2022 तक निवेश किया जा सकता है.
मिनिमम कितना कर सकते हैं निवेश
इस एनएफओ में कम से कम 5,000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकेगा. मिनिमम एप्लिकेशन अमाउंट स्विच-इन के लिए भी लागू है. इस फंड के मैनेजर शैलेश जैन हैं. फंड मैनेजमेंट और ब्रोकिंग में उनका 18 साल का अनुभव है.
फंड की खासियतें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स ट्रैक करता है. इंडेक्स 150 मिडकैप शेयरों में से अपने मोमेंटम स्कोर के आधार पर टॉप 50 शेयरों का चयन करता है. अर्निंग स्टैबिलिटी और ग्रोथ की संभावनाओं के मामले में मिडकैप सेगमेंट एक अच्छा स्थान प्रदान कर सकता है. प्रमुख निवेश थीम में निवेश के अवसरों के लिए भी इस सेगमेंट को एक्सप्लोर किया जा सकता है.
एंट्री और एग्जिट लोड
Tata Nifty Midcap 150 Momentum 50 Index Fund आवंटन की तारीख से 90 दिनों पर या उससे पहले रिडीम करने पर एग्जिट लोड लागू NAV का 0.25% है. एंट्री लोड जीरो है. बता दें कि म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं है.
टाटा निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड के तहत निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स द्वारा कवर की गई सिक्योरिटीज में 95-100% निवेश होगा. डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में 5% निवेश किया जाएगा. निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स (TRI) के खिलाफ बेंचमार्क किया जाएगा.
03:37 PM IST