SIP Calculator: बंपर रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने चुने Top Flexi Cap Funds, ₹10000 की एसआईपी ने बनाया 5 लाख
SIP Calculator: फ्लेक्सी कैप फंड्स में फंड मैनेजर को लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉलकैप में निवेश को लेकर स्वतंत्रता होती है. शेयरखान ने SIP के लिए जो Flexi Cap Fund चुना है जानिए उसमें टॉप परफॉर्मर कौन है.
SIP Calculator: मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने कोरोना काल में नवंबर 2020 में फ्लेक्सी कैप फंड्स को इंट्रोड्यूस किया था. यह एक इंक्विटी स्कीम है. इसमें कम से कम 65 फीसदी बाजार में निवेश किया जाता है. एक तरफ मल्टीकैप फंड्स में फंड मैनेजर को लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप में कम से कम 25-25 फीसदी निवेश करना होता है, लेकिन फ्लेक्सी कैप (Flexi Cap Funds) में यह अनिवार्यता खत्म हो जाती है. एम्फी की तरफ से अप्रैल के लिए जो डेटा जारी किया गया है उसके मुताबिक, इस कैटिगरी में कुल 551 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया.
36 फीसदी तक दिया रिटर्न
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने फ्लेक्सी कैप फंड्स कैटिगरी में कुल सात फंड्स को SIP निवेशकों के लिए चुना है. इन फंड्स ने 3 साल की अवधि में 36 फीसदी तक बंपर रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज के चुने गए फंड्स नीचे दिए गए हैं.
Top Flexi Cap Funds
1>>HDFC Flexi Cap Fund
2>>Franklin India Flexi Cap Fund
3>>Edelweiss Flexi Cap Fund
4>>SBI Flexicap Fund
5>>Canara Robeco Flexi Cap Fund
6>>Aditya Birla Sun Life Flexi Cap Fund
7>>DSP Flexi Cap Fund
SIP निवेशकों को कितना दिया रिटर्न?
TRENDING NOW
3 साल की अवधि में HDFC Flexi Cap Fund ने निवेशकों को सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. आइए कैलकुलेशन से समझते हैं कि इस फंड ने SIP निवेशकों और एकमुश्त निवेशकों को किस तरह पैसा बनाकर दिया है. इस स्कीम ने SIP निवेशकों को तीन साल में 23.63 फीसदी के सालाना औसत से रिटर्न दिया है. तीन साल पहले 10000 रुपए की SIP शुरू की गई होती तो आज फंड की वैल्यु 5 लाख रुपए से ज्यादा होती. निवेश की कुल राशि 3.6 लाख रुपए होती.
(Note- फंड्स का प्रदर्शन 26 मई तक आधारित है. सोर्स- एम्फी.)
एकमुश्त निवेशकों को ढ़ाई गुना दिया रिटर्न
एकमुश्त निवेशकों को HDFC Flexi Cap Fund ने तीन साल में नेट आधार पर 152 फीसदी और सालाना औसत आधार पर 36.14 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर तीन साल पहले इस स्कीम में 5 लाख रुपए का निवेश किया गया होता तो आज उसकी वैल्यु 12.60 लाख रुपए होती. इस म्यूचुअल फंड स्कीम में कम से कम 100 रुपए की SIP और कम से कम 100 रुपए का भी निवेश किया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:10 PM IST