SIP Calculator: दस साल में ₹50 लाख का कॉर्पस तैयार करना नहीं है मुश्किल, इतने की मंथली एसआईपी से हो जाएगा पूरा
SIP Calculator: एसआईपी (SIP) के जरिये निवेश हर महीने बचत का आदत डालता है, जिससे आप फाइनेंशियल टारगेट को आसानी से हासिल कर सकते हैं.
SIP Calculator: अगर आप निवेशक हैं तो आपका कोई लक्ष्य जरूर होना चाहिए. जानकारों का कहना है कि अगर आप किसी तय समय में कुछ अपनी जरूरत को हासिल करना चाहते हैं तो आपको उस हिसाब से फाइनेंशियल प्लानिंग करने की जरूरत होती है. छोटे और बड़े फाइनेंशियल टारगेट को पूरा करने में म्युचुअल फंड (Mutual funds) में एसआईपी (SIP) के जरिये निवेश करना सही तरीका है.इसमें एक तय रकम हर महीने एसआईपी (Systematic Investment Plan) में डाल सकते हैं.
यहां समझें हर महीने कितने की करनी होगी SIP
अगर आप अभी से अगले 10 साल में खुद का 50 लाख रुपये का कॉर्पस (how to earn Rs 50 lakh with SIP) तैयार देखना चाहते हैं तो फ्रैंकलिन टेम्पल्टन के एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक,हर महीने 21,550 रुपये का निवेश हर महीने एसआईपी के जरिये करना होगा. फ्रैंकलिन टेम्पल्टन के इस एसआईपी कैलकुलेटर में सालाना रिटर्न औसतन 12 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेट किया गया है. इस कैलकुलेशन के मुताबिक, इस हिसाब से अगले 10 साल में आपकी तरफ से किया गया कुल निवेश 25,86,000 रुपये होता है, जबकि इसपर आपको 24,20,907 रुपये रिटर्न मिलता है. यानी 10 साल बाद आपके पास कुल 50,06,907 रुपये का कॉर्पस तैयार रहेगा.
5 साल में ₹50 लाख के कॉर्पस चाहेंगे तो कितने की SIP
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप अगले 5 साल में 50 लाख रुपये का कॉर्पस चाहते हैं तो आपको फ्रैंकलिन टेम्पल्टन के एसआईपी कैलकुलेटर (SIP Calculator) के मुताबिक, हर महीने 61,222 रुपये एसआईपी (SIP) में हर महीन निवेश करने होंगे. कैलकुलेशन के मुताबिक, पांच साल बाद आपकी कुल निवेश राशि 36,73,320 रुपये होगी, जबकि 13,76,660 रुपये वास्तविक रिटर्न मिलेगा. यानी आपके पास आज से अगले पांच साल बाद 50,49,980 रुपये का कॉर्पस तैयार हो जाएगा.
SIP की इस वजह से है पावर
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी (SIP) के जरिये निवेश हर महीने बचत का आदत डालता है, जिससे आप फाइनेंशियल टारगेट को आसानी से हासिल कर सकते हैं. इसमें रिटर्न ज्यादा भी मिलने की काफी गुंजाइश होती है. एसआईपी में निवेश मार्केट से लिंक्ड तो है लेकिन इसकी चिंता आपको नहीं करनी है. एसेट मैनेजमेंट कंपनियां म्युचूअल फंड (Mutual funds) में निवेश की गई राशि का मैनेजमेंट करती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: म्युचूअल फंड बाजार जोखिमों के अधीन है और यहां किया गए कैलकुलेशन में रिटर्न की गारंटी नहीं है. निवेश के किसी भी फैसले पर अमल करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें)
05:50 PM IST